ADVERTISEMENTREMOVE AD

Navratri के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की करें पूजा, जानें महत्व, पूजा विधि व मंत्र

Navratri 3rd Day: मां के हर रूप के अलग-अलग वाहन, रंग और अस्त्र-शस्त्र हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Navratri 2021 Day 3rd: नवरात्र के तीसरे दिन 9 अक्टूबर को मां चंद्रघंटा की पूजा की जाती है. मां दुर्गा के इस रूप में उनके सिर पर घंटे के आकार का अर्धचंद्र होता है, जिसके चलते इन्हें चंद्रघंटा कहा जाता है. देवी चंद्रघंटा का वाहन सिंह (शेर) है. इनकी दस भुजाएं और तीन आंखें हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मां दुर्गा के इस स्वरूप में चार हाथों में कमल फूल, धनुष, जप माला और तीर है. पांचवा हाथ अभय मुद्रा में रहता है. वहीं, चार हाथों में त्रिशूल, गदा, कमंडल और तलवार है. मां चंद्रघंटा को पापों की विनाशनी भी कहा जाता है. मां के हर रूप के अलग-अलग वाहन, रंग और अस्त्र-शस्त्र हैं.

0

मां चंद्रघंटा महत्व

मान्यता है कि मां चंद्रघंटा की आराधना करने से सभी पाप नष्ट हो जाते हैं. व्यक्ति की राह में आने वाली बाधाएं दूर हो जाती है. मान्यता है कि चंद्रदेवी का आशीर्वाद मिलने से व्यक्ति निडर हो जाता है और परिवार में सुख-शांति और समृद्धि आती है. इस दिन लाल रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार, लाल रंग सुंदरता और साहस का प्रतीक है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मां चंद्रघंटा की ऐसे करें पूजा

  • मां चंद्रघंटा के माथे पर एक आधा चंद्र होता है.

  • इनकी पूजा करने से घर-परिवार में शांति आती है.

  • मां को लाल रंग प्रिय होने के चलते लाल रंग का पुष्प अर्पित करना शुभ माना जाता है.

  • इसके अलावा मां को सेब, गुड़ चढ़ाएं और घंटा बजाकर पूजा या आरती करें.

  • ऐसा करने से माना जाता है कि शत्रुओं की हार होती है.

  • गाय का दूध मां को अर्पित करने से हर तरह के दुखों से मुक्ति मिलती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मंत्र

या देवी सर्वभू‍तेषु मां चंद्रघंटा रूपेण संस्थिता।

नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

पिण्डजप्रवरारूढा चण्डकोपास्त्रकैर्युता।

प्रसादं तनुते मह्यं चंद्रघण्टेति विश्रुता।।

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×