7 मई से रमजान का पाक महीना शुरू हो चुका है. आज लोग रमजान महीने का 16वां रोजा रख रहे हैं. रोजा रखने से पहले सहरी खाई जाती है और हर रोज इसके समय में थोड़ा-बहुत बदलाव होता है. इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं दिल्ली, भोपाल, लखनऊ, मुबंई, हैदराबाद, , में सोमवार 21 मई रोजा का टाइम टेबल.
माना जाता है कि जो लोग बिना नमाज के रोजा रखते हैं वह फाका कहलाता है. रोजा तभी कबूल होता है जब रोजदार से 5 वक्त की नमाज अदा करें.
Ramzan 16 Sehri: 22 मई Sehri Timing
- श्रीनगर सहरी समय 22 मई- 03:45
- इलाहाबाद सहरी समय 22 मई- 03:48
- हैदराबाद सहरी समय 22 मई- 04:12
- अलीगढ़ सहरी समय 22 मई- 03:55
- लखनऊ सहरी समय 22 मई- 03:47
- जम्मू सहरी समय 22 मई- 03:51
- नई दिल्ली सहरी समय 22 मई- 03:56
- भोपाल सहरी समय 22 मई- 04:12
- औरंगाबाद सहरी समय 22 मई- 04:29
- इंदौर सहरी समय 22 मई- 04:20
- अजमेर सहरी समय 22 मई- 04:14
- मुंबई सहरी समय 22 मई- 04:41
Ramzan 16 Sehri Wishes with Image: रमजान पर दोस्तों को दे बधाई
चांद की पहली दस्तक पे चांद मुबारक कहते हैं, सबसे पहले हम आपको रमदान मुबारक कहते हैं.
Ramzan का महत्व
रमजान के पवित्र महीने में ही पहली बार 'कुरान' मानव जाति के लिए प्रकट हुई थी. मुस्लिम धर्म में मान्यता है कि इस पूरे महीने में, शैतानों को नरक में जंजीरों में बंद कर दिया जाता है और आपकी सच्ची प्रार्थनाओं और भिक्षा के रास्ते में कोई नहीं आ सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)