ADVERTISEMENTREMOVE AD

Kartik Maas 2022: कार्तिक मास आज से शुरू, जानें महत्व व ऐसे करें पूजा

Kartik Maas 2022: इसके साथ ही इस महीने में दान करने से मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Kartik Maas 2022: हिंदू धर्म में प्रत्येक माह का अपना महत्व होता हैं, इसी के साथ कार्तिक मास सबसे पवित्र महीना माना जाता है. यह माह चातुर्मास का अंतिम महीना होता है. इस बार कार्तिक का महीना आज 10 अक्टूबर दिन सोमवार से शुरू हो रहा है, जो 08 नवंबर 2022 को समाप्त होगा. इस मास को भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की उपासना के लिए सबसे अच्छा माना गया है. धार्मिक मान्यता है कि कार्तिक मास (Kartik Month 2022) में इनकी उपासना से भक्तों के सारे कार्य और मनोरथ सफलतापूर्वक संपन्न हो जाते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कार्तिक मास को स्नान और दान (Snan-Daan) के लिए भी महत्वपूर्ण माना गया हैं. माना जाता है कि इस महीने में ब्रह्म मुहूर्त में स्नान कर भगवान सूर्य (Lord Surya) को जल अर्पित करने से दुर्भाग्य दूर होते हैं. इसके साथ ही इस महीने में दान करने से मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) और भगवान विष्णु (Lord Vishnu) का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है.

कार्तिक मास में मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए नियमित रूप से तुलसी में जल अर्पित करें. तुलसी में जल अर्पित करने के बाद उसकी मिट्टी को माथे पर तिलक के रूप में लगाएं. मान्यता है कि कार्तिक मास में ऐसा करने से मां लक्ष्मी का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऐसे करें तुलसी के पौधे की पूजा

  • कार्तिक मास में रोजाना ब्रह्म मुहूर्त में उठकर सभी कामों से निवृत्त होकर स्नान कर लें.

  • इसके बाद तुलसी को जल चढाएं.

इन मंत्रों को पढ़ें

महाप्रसाद जननी, सर्व सौभाग्यवर्धिनी

आधि व्याधि हरा नित्यं, तुलसी त्वं नमोस्तुते।।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×