ADVERTISEMENTREMOVE AD

Maha Shivratri Fasting Rules 2024: महाशिवरात्रि व्रत के नियम व क्या खाएं, क्या न खाएं

Maha Shivratri Fasting Rules 2024: महाशिवरात्रि के व्रत में गेहूं, चावल, दाल या कोई भी साबुत अनाज और सादे नमक का उपयोग नहीं कर सकते. इस व्रत में आप सेंधा नमक का इस्तेमाल कर सकते हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Maha Shivratri 2024 Fasting Rules: महाशिवरात्रि हिन्दुओं के लिए बहुत बड़ा पर्व होता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी के दिन महाशिवरात्रि मनाई जाती है. ऐसे में इस साल महाशिवरात्रि का त्योहार 8 मार्च को मनाई जाएगी. इस दिन शिव भक्त बड़ी ही आस्था के साथ पूजा अर्चना करते हैं. ऐसा माना जाता है कि इस दिन पूरे विधि विधान के साथ भगवान शिव की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मान्यताओं की मानें तो महाशिवरात्रि के दिन ही माता पार्वती और भगवान शिव का विवाह हुआ था. ऐसे में इस दिन लोग महाकाल को प्रसन्न करने के लिए पूजा-अचर्ना करते हैं और बहुत से लोग तो व्रत भी करते हैं. जिसमें वे फल, दूध और कुट्टू का सेवन करते हैं. इसके अलावा इस महाशिवरात्रि पर आप यें व्यंजन तैयार कर सकते हैं जिनकी रेसिपीज हम लेकर आए हैं.

Mahashivratri Vrat Niyam: महाशिवरात्रि व्रत नियम

  • महाशिवरात्रि में कुछ भक्त निर्जल उपवास रखते हैं, वहीं कुछ इस दिन फलाहार पर रहते हैं. आप मान्यता के अनुसार उपवास रख सकते हैं. अगर आपने निर्जल व्रत रखा है, तो आपको पूरा दिन जल की एक बूंद भी नहीं लेनी है.

  • एक समय का व्रत रख रहे हैं तो फिर दूसरे समय फलाहार नहीं करते हैं. सिर्फ एक समय ही भोजन कर सकते हैं.

  • महाशिवरात्रि के दिन व्रत रखने वालों को शाम के समय शिव पूजा के बाद ही भोजन करना चाहिए, वहीं जो पूर्ण रात्रि व्रत रखते हैं वह चारों प्रहर में पूजा करने के बाद अगले दिन सूर्योदय के बाद ही अन्न ग्रहण करें.

  • महाशिवरात्रि व्रत में पूजा के दौरान पार्थिव शिवलिंग पर चढ़ा भोग ग्रहण न करें. मिट्‌टी, पत्थर और चीनी मिट्‌टी से बने शिवलिंग पर अर्पित किया प्रसाद नहीं खाना चाहिए, ये चंडेश्वर का अंश होता है.

  • शिवरात्रि के दिन व्रतधारी को दोपहर में सोना वर्जित है, पूरा दिन शिव का स्मरण करें. धैर्य रखें, मन शांत रखें. इस दिन व्रतियों को सद्गुणों का अभ्यास करना चाहिए और सभी बुराइयों से दूर रहना चाहिए तभी व्रत का फल प्राप्त होता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Mahashivratri Vrat what to eat, what to not Eat: महाशिवरात्रि व्रत में क्या खाएं, क्या न खाएं

महाशिवरात्रि व्रत में क्या न खाएं - महाशिवरात्रि के व्रत में गेहूं, चावल, दाल या कोई भी साबुत अनाज और सादे नमक का उपयोग नहीं कर सकते. इस व्रत में आप सेंधा नमक का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस दिन घर में भूलकर भी मांस मदिरा न लाएं, न ही बनाएं.

महाशिवरात्रि व्रत में क्या खाएं - इस उपवास को खोलते समय आप साबूदाना खिचड़ी, सिंघाड़े का हलवा, कुट्टू के आटे की पूड़ी, सामा के चावल, आलू का हलवा, आलू टिक्की, ठंडाई, केसरी श्रीखंड, ड्राई फ्रूट दूध व खीर, फल और ड्राई फ्रूट्सन खा सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×