सूर्य ग्रहण का दिखना जारी है. देश के कुछ हिस्सों में वलयाकार सूर्यग्रहण जिसे रिंग ऑफ फायर भी कहा जाता है दिखाई दे रहा है. 25 साल बाद ये पहला मौका है जब वलायाकार यानी अंगूठी की तरह दिखने वाला ग्रहण लगा है. सूर्य ग्रहण सुबह 09.15 बजे से शुरू होकर दोपहर 03.04 मिनट पर खत्म होगा. यें ग्रहण 05 घंटे 49 मिनट तक यानी करीब 6 घंटे रहेगा. इस सूर्य ग्रहण के समय ऐसा दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है जो पिछले 500 सालों में नहीं बना था. यही नहीं यह इस साल का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण भी होगा.
Surya Grahan 2020: देशभर में समाप्त हुआ सूर्यग्रहण
सूर्य ग्रहण देशभर में समाप्त हो गया है. भारत में सुबह 9 बजकर 15 मिनट के बाद से ग्रहण लगना शुरू हो गया था. दिन में 12 बजकर 10 मिनट पर इस ग्रहण का चरम समय देखा गया. ग्रहण दोपहर 3 बजकर 4 मिनट पर समाप्त हो गया.
सूर्य ग्रहण का मोक्ष काल शुरू
सूर्य ग्रहण का मोक्ष काल शुरू हो गया है. यह ग्रहण दोपहर 3 बजकर 4 मिनट पर समाप्त होगा. देश के कई शहरों से इसका नजारा अलग-अलग दिखाई दिया.
इन शहरों में वलयाकार सूर्य ग्रहण दिखा
देश के इन शहरों में वलयाकार सूर्य ग्रहण देखा गया. वलयाकार सूर्यग्रहण में सूर्य सोने की अंगूठी जैसा नजर आता है. वलयाकार देश के उत्तरी हिस्से के कुछ क्षेत्रों में देखा गया. जिनमें राजस्थान, हरियाणा और उत्तराखंड के इलाके शामिल हैं.
Surya Grahan 2020: इन शहरों में खत्म हुआ ग्रहण
आज सुबह शुरू हुआ सुर्य ग्रहण अब से कुछ ही देर में खत्म होने वाला है. सूर्य ग्रहण दिल्ली, मुंबई लुधियाना, पटना जैसे शहरों में ग्रहण समाप्त हो चुका है.