ADVERTISEMENTREMOVE AD

Surya Grahan 2022: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण आज, जानें ग्रहण का समय और सूतक काल

Surya Grahan 2022: सूर्य ग्रहण की शुरुआत शाम 4 बजकर 29 मिनट से होगी.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Surya Grahan 2022 Date and Time in India: साल 2022 का आखिरी सूर्य ग्रहण आज लगने जा रहा है. यह सूर्य ग्रहण आंशिक होगा जिसे भारत के अलग-अलग हिस्सों में देखा जा सकेगा. वहीं अन्य देशों की बात करें तो इस ग्रहण को यूरोप, अफ्रीका, उत्तरी हिंदमहासागर, पश्चिमी एशिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान आदि में देखा जा सकता है. सूर्य ग्रहण की शुरुआत शाम 4 बजकर 29 मिनट से होगी, वहीं इस सूर्य ग्रहण की समाप्ति सूर्यास्त के साथ होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिंदू धार्मिक मान्यता के अनुसार, ग्रहण के दौरान कोई भी शुभ कार्य या पूजा-पाठ नहीं किया जाता है. यही वजह है कि ग्रहण के दौरान मंदिर के पट ग्रहण की अवधि तक बंद रहते हैं. बता दें सूर्य ग्रहण तब लगता है जब चंद्रमा आंशिक या पूर्ण रूप से ढक लेता है.

अलग-अलग शहरों में ग्रहण का समय

  • नई दिल्ली- शाम 04:28 बजे से शाम 05:42 बजे तक

  • बेंगलूरु- शाम 05:12 बजे से शाम 05:56 बजे तक

  • कोलकाता- शाम 04:51 बजे से शाम 05:04 बजे तक

  • मुंबई- शाम 04:49 बजे से शाम 06:09 बजे तक

  • लखनऊ- शाम 04:36 बजे से शाम 05:29 बजे तक

  • हैदराबाद- शाम 04:58 बजे से शाम 05:48 बजे तक

  • भोपाल- शाम 04:42 बजे से शाम 05:47 बजे तक

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सूर्य ग्रहण का सूतक काल

सूर्य ग्रहण का सूतक काल ग्रहण लगने से 12 घंटे पहले शुरू हो जाता है. ऐसे में इस सूर्य ग्रहण का सूतक काल दिवाली की रात करीब ढाई बजे से शुरू हो चुका है. जो कि ग्रहण की समाप्ति तक रहेगा. ऐसे में सूतक काल के दौरान विशेष सावधानी बरतनी होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×