ADVERTISEMENTREMOVE AD

Tulsi Vivah 2023 Wishes in Hindi: तुलसी विवाह आज, करीबियों को इन मैसेज, कोट्स से दें शुभकामना

Tulsi Vivah 2023 Wishes: इस खास पर्व पर आप अपने परिजनों, रिश्तेंदारों को खुबसूरत सन्देश संदेश भेजकर बधाई दें सकते हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Tulsi Vivah 2023 wishes quotes whatsapp facebook messages in hindi: हिन्दू धर्म में तुलसी विवाह का विशेष महत्व होता हैं, हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल कार्तिक मास के शुल्क पक्ष की द्वादशी तिथि को तुलसी विवाह का पर्व मनाया जाता हैं. इस साल तुलसी विवाह 24 नवंबर के दिन होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस विवाह में तुलसी दुल्हन और शालिग्राम दुल्हा बनते हैं. मान्यता के अनुसार तुलसी विवाह के दिन माता तुलसी और भगवान शालिग्राम की पूजा करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और उनके वैवाहिक जीवन में सुख-समृद्धि आती है. इस खास पर्व पर आप अपने परिजनों, रिश्तेंदारों को खुबसूरत सन्देश संदेश भेजकर बधाई दें सकते हैं.

Tulsi Vivah 2023 wishes in hindi: तुलसी विवाह की इन मैसेज, कोट्स से दें बधाई

1. जिस आंगन में तुलसी मां विराजमान है,

वह घर स्वर्ग समान है.

सुख और संपदा का आगम होगा,

जब शालिग्राम और मां तुलसी का मिलन होगा.

तुलसी विवाह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.

2. सबसे सुंदर वो नजारा होगा,

दीवारों पर दीयों की माला होगी,

हर आंगन में तुलसी मां विराजेगी

मां तुलसी का विवाह होगा

शुभ तुलसी विवाह

3. तुलसी संग शालिग्राम ब्याहे,

सज गई उनकी जोड़ी,

तुलसी विवाह संग लगन शुरू हुए,

जल्दी ले के आओ पिया डोली

शुभ तुलसी विवाह

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4.तुलसी का श्रृंगार करो

शालिग्राम का ध्यान करो

ऐसी जोड़ी कहां मिलेगी

आओ कन्यादान करो

5. उठो देव हमारे,

उठो इष्ट हमारे,

खुशियों से आंगन भर दो,

जितने मित्र-गण रहे सुख-दुख में सहारे,

सभी को देवउठनी एकादशी की हार्दिक शुभकामना

6. आपकी जोड़ी सलामत रहे,

तुलसी विवाह की शुभकामनाएं

ADVERTISEMENTREMOVE AD

7. सबसे सुंदर वो नजारा होगा,

दिवार पे दीयों का माला होगा

हर आंगन में तुलसी मां विराजेंगी और

आपके लिए पहला विश हमारा होगा

एकादशी 2022 की शुभकामनाएं

8. गन्ने के मंडप सजाएंगे हम,

विष्णु-तुलसी का विवाह रचाएंगे हम,

आप भी होना खुशियों में शामिल,

तुलसी का विवाह मिलकर कराएंगे हम,

तुलसी विवाह की शुभकामनाएं

9. तुलसी विवाह का शुभ अवसर है,

मेरी कामना है कि आप देवी तुलसी और

श्री विष्णु का दिव्य विवाह देखें.

तुलसी विवाह की शुभकामनाएं

ADVERTISEMENTREMOVE AD

10. तुलसी विवाह के पवित्र दिन पर देवी तुलसी और

श्री विष्णु की कृपा आप पर बनी रहे

सुखी और आनंदमय तुलसी विवाह की शुभकामनाएं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×