ADVERTISEMENTREMOVE AD

Akshaya Tritiya 2019: सोना ही नहीं, ये चीजें खरीदना भी शुभ

ज्यादातर लोग इस दिन सोने के आभूषण खरीदते हैं या सोने में निवेश करते हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

किसी भी अच्‍छे काम की शुरुआत के लिए लोग शुभ मुहूर्त का इंतजार करते हैं. अगर आपको भी किसी अच्‍छे काम के लिए शुभ मुहूर्त का इंतजार है, तो वह समय आपके सामने है. 7 मई को अक्षय तृतीया है. इस पूरे दिन आप किसी भी वक्‍त अच्‍छे काम की शुरुआत कर सकते हैं. ऐसी मान्यता है कि इस शुभ दिन पर किए गए कार्यों में सफतला की संभावनाएं बढ़ जाती हैं.

वैसे तो लोग पूरे साल कुछ न कुछ खरीदारी करते रहते हैं, लेकिन ये माना जाता है कि इस खास दिन पर खरीदारी करने से मां लक्ष्मी बहुत प्रसन्न होती हैं और घर में अन्न-धन का भंडार बना रहता है. तो आइए जानते हैं कि Akshaya Tritiya पर क्या खरीदना शुभ रहेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Akshaya Tritiya 2019: इस दिन खरीदें ये चीजें

  • अक्षय तृतीया के दिन ज्यादातर लोग सोना खरीदते हैं. इस दिन सोना खरीदना काफी शुभ माना गया है. कहा जाता है कि ये आपके लिए भाग्य लाता है. इस खास मौके पर दुकानों में सोने पर छूट भी मिलती है, इसलिए अगर आप सोना खरीदने का सोच रहे हैं, तो 7 मई आपके लिए सबसे अच्छा दिन हो सकता है.
  • अगर आप मोटरसाइकिल, कार या कोई और गाड़ी लेने का मन बना रहे हैं, तो Akshaya Tritiya पर इन्हें खरीदना बेहद शुभ होता है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन गाड़ी खरीदने से वह लंबे समय तक साथ देती है. खास बात ये है कि आपको 7 मई को गाड़ियों पर खासा डिस्काउंट भी मिलेगा. पहले के समय में लोग अक्षय तृतीया वाले दिन गाय या घोड़े खरीदते थे. उस समय कहीं आने-जाने के लिए ज्‍यादातर पशु ही इस्तेमाल किए जाते थे.
  • कोई नया बिजनेस खोलना चाहते हैं, तो अक्षय तृतीया के खास मौके पर ये काम करना शुभ होगा. यह दिन किसी भी काम की शुरुआत के लिए काफी अहम है.
  • अगर आप लंबे समय से कोई प्रॉपर्टी खरीदने का मन बना रहे हैं और इसके लिए शुभ मुहूर्त की तलाश में हैं, तो Akshaya Tritiya पर आप ये शुभ काम कर सकते हैं. इस दिन प्रॉपर्टी में निवेश भी कर सकते हैं. इस दिन बहुत से डीलर भारी छूट भी ऑफर करते हैं.
  • अगर आप अपने घर में कोई बदलाव करना चाहते हैं या गृह प्रवेश करना चाहते हैं, तो ये अक्षय तृतीया इन कामों के लिए भी शुभ मानी जाती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×