Hanuman Jayanti kab hai 2024: हनुमान जयंती हर साल चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है जो कि इस साल 23 अप्रैल के दिन पड़ रही हैं. हनुमान, जिन्हें वानर भगवान के रूप में भी जाना जाता है, इस दिन उनका जन्म हुआ था. हनुमान जयंती के अवसर पर भी भक्त व्रत करते हैं और विधि विधान से उनकी पूजा करते हैं. मान्यता है हनुमान जयंती के दिन पूजा अर्चना करने वाले को बजरंग बली हर रोग और दोष से दूर रखते हैं और हर प्रकार के संकट से रक्षा करते हैं. जीवन में कष्ट दूर होते है और सुख शांति की प्राप्ति होती है. इस दिन देश के मंदिरों में जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया जाता हैं.
Hanuman Jayanti Puja Shubh Muhurt: हनुमान जयंती की पूजा का शुभ मुहूर्त
हनुमान जयन्ती मंगलवार, 23 अप्रैल 2024 को मनाई जाएगी.
पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ - अप्रैल 23, 2024 को 03:25 ए एम बजे.
पूर्णिमा तिथि समाप्त - अप्रैल 24, 2024 को 05:18 ए एम बजे.
Hanuman Jayanti Puja Vidhi: हनुमान जयंती की पूजा विधि
हनुमान जयंती पर सुबह स्नानादि के बाद बजरंगबली की पूजा का संकल्प लें.
हनुमान जी की पूजा अबूझ मुहूर्त देखकर ही करें.
सबसे पहले उत्तर-पूर्व दिशा में चौकी पर लाल कपड़ा बिछाएं.
हनुमान जी के साथ श्री राम जी के चित्र की स्थापना करें.
हनुमान जी को लाल और राम जी को पीले फूल अर्पित करें.
लड्डू के साथ-साथ तुलसी दल भी अर्पित करें.
पहले श्री राम के मंत्र ऊं राम रामाय नमः का जाप करें, फिर हनुमान जी के मंत्र ऊं हं हनुमते नमः का जाप करें.
हनुमान जी पूजा की सामग्री
हनुमान जी की मूर्ति या तस्वीर, लाल फूल, सिंदूर, अक्षत्, फल, माला, चमेली का तेल, गाय का घी, दीपक, पान का बीड़ा, लाल लंगोट, धूप, अगरबत्ती, इलायची, लौंग, बूंदी या बूंदी के लड्डू, बेसन के लड्डू, मोतीचूर के लड्डू, गुड़, काला चना, हनुमान जी का ध्वज, जनेऊ, खड़ाऊं या चरण पादुका,वस्त्र, हनुमान चालीसा, शंख, घंटी आदि.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)