ADVERTISEMENTREMOVE AD

Mauni Amavasya 2023 Date: मौनी अमावस्‍या कब हैं, जानें महत्व व पूजा विधि

Mauni Amavasya 2023: मौनी अमावस्या को सभी अमावस्या में सबसे बड़ी माना जाता है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Mauni Amavasya 2023: माघ मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को माघी या मौनी अमावस्या के नाम से जाना जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल माघ मास की अमावस्या तिथि यानी मौनी अमावस्या 21 जनवरी, 2023 शनिवार के दिन पड़ रही हैं, शनिवार को अमावस्या तिथि पड़ने के कारण इसे शनिश्चरी अमावस्या भी कहा जाएगा, साथ ही इस दिन प्रयागराज में शाही स्नान भी किया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मान्यता है मौनी अमावस्या के दिन गंगा का जल अमृतमय हो जाता है, इस कारण इस दिन गंगा स्नान सबेस महत्वपूर्ण होता है. मौन रखकर पवित्र नदी में स्नान करने वालों को सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. मौनी अमावस्या को मौनी अमावस के नाम से भी जाना जाता है.

Mauni Amavasya 2023: अमावस्या तिथि प्रारम्भ व समाप्त

  • मौनी अमावस्या शनिवार, 21 जनवरी, 2023 के दिन है.

  • अमावस्या तिथि प्रारम्भ - 21 जनवरी, 2023 को 06:17 AM से.

  • अमावस्या तिथि समाप्त - 22 जनवरी, 2023 को 02:22 AM तक.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मौनी अमावस्या का महत्व

मौनी अमावस्या को सभी अमावस्या में सबसे बड़ी माना जाता है. अमावस्या की तिथि भगवान विष्णु को काफी प्रिय है, धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन विधिवत भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना करने से धन की प्राप्ति होती है. इस दिन किसी पवित्र नदी में स्नान करने से पापों से मुक्ति मिलती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Mauni Amavasya 2023: मौनी अमावस्या पूजा विधि

  • मौनी अमावस्या के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर घर की साफ-सफाई करके गंगा-यमुना या किसी पवित्र नदी में स्नान करना चाहिए.

  • स्नान करते समय ‘गंगा च यमुने चैव गोदावरी सरस्वती, नर्मदे सिंधु कावेरी जलेस्मिन संनिधिम कुरु’ मंत्र का जाप करें.

  • स्नान करने के बाद तांबे के लोटे में काले तिल, लाल फूल मिलाकर सूर्य को जल अर्ध्य दें और श्रीहरि का ध्यान करते हुए मौन रहने का संकल्प लें.

  • मौन रहकर ही गरीबों और ब्राह्मणों को भोजन कराएं और पितरों के नाम का दान भी करें.

  • इस दिन तुलसी की पूजा करें और 108 बार परिक्रमा करें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×