Raksha Bandhan 2023 Date: रक्षाबंधन का पर्व श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को मनाया जाता है. लेकिन इस साल भाई-बहन का त्योहार रक्षाबंधन की तिथि को लेकर लोगों में असमंजस बना हुआ है. दरअसल इस बार राखी के त्योहार पर भद्रा काल (bhadra kal 2023) लग रहा है. जिसके चलते लोगों में असमंजस है कि आखिर में राखी (rakhi) किस समय बांधी जा सकती है.
बता दें रक्षाबंधन के दिन बहने अपने भाई की कलाई पर प्यार का बंधन राखी बांधती हैं. भाई इस मौके पर बहन को ये वचन देता है कि वो जिंदगी भर उसकी रक्षा करेगा. हर साल रक्षाबंधन पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है.
Rakshabandhan Muhurat: रक्षाबंधन मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार सावन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि (purnima tithi on raksha bandhan) के दिन रक्षाबंधान का पर्व मानाया जाता है. इस साल पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त को सुबह 10:58 मिनट से शुरु होगी जो 31 अगस्त 2023 को सुबह 07:05 तक चलेगी.
लेकिन पूर्णिमा के साथ ही भद्राकाल भी शुरु हो जाएगा. भद्राकाल में राखी बांधना शुभ नहीं माना गया है. भद्राकाल रात को 9:02 से लग जाएगा. ऐसे में भद्राकाल समाप्त होने पर ही राखी बांधी जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)