ADVERTISEMENTREMOVE AD

Tulsi Vivah 2022: क्यों होता तुलसी विवाह? जानें तिथि, शुभ मुहूर्त व पूजन विधि

Tulsi Vivah 2022: इसी के साथ इस दिन से विवाह, गृह प्रवेश, उपनयन संस्कार के सभी मुहूर्त शुरू हो जाते हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Tulshi Vivah 2022: हिंदू धर्म में तुलसी विवाह का विशेष महत्व होता है. हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को तुलसी विवाह का आयोजन किया जाता है, इस एकादशी को 'देवउठनी एकादशी' कहा जाता है. इस बार तुलसी विवाह 5 नवंबर, शनिवार को होगा. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार तुलसी विवाह के दिन माता तुलसी और भगवान शालिग्राम की पूजा करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और उनके वैवाहिक जीवन में सुख-समृद्धि आती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तुलसी विवाह का महत्व

मान्यता है कि आषाढ़ शुक्ल पक्ष की देवशयनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु चार महीनों के लिए सोते हैं और कार्तिक मास की देवउठनी एकादशी के दिन जागते हैं. इसी के साथ इस दिन से विवाह, गृह प्रवेश, उपनयन संस्कार के सभी मुहूर्त शुरू हो जाते हैं.

इस खास मौके पर भगवान शालिग्राम का तुलसी माता से विवाह करने की परंपरा है. इस विवाह में तुलसी दुल्हन और शालिग्राम दुल्हा बनते हैं. ऐसा भी माना जाता है कि इस दिन व्रत करने से एक हजार अश्वमेध यज्ञ करने जितना फल मिलता है. कई जगह एकादशी को छोटी दिवाली के रूप में भी मनाया जाता है.

0

तिथि और मुहूर्त

  • तुलसी विवाह शनिवार, नवम्बर 5, 2022 को

  • द्वादशी तिथि प्रारम्भ - नवम्बर 04, 2022 को 06:08 पी एम बजे

  • द्वादशी तिथि समाप्त - नवम्बर 05, 2022 को 05:06 पी एम बजे

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तुलसी विवाह पूजन विधि

  • इस दिन महिलाएं सुबह उठकर स्नान कर नए वस्त्र धारण करें.

  • पूजन स्थल को साफ-सुथरा कर फूल, अरिपन आदि से अच्छे से सजायें.

  • तुलसी माता का सोलह श्रृंगार कर चुनरी ओढ़ायें, फिर तुलसी के पौधे के नजदीक शालिग्राम भगवान की मूर्ति स्थापित करें.

  • इसके बाद दोनों की शोडषोपचार विधि से पूजा करें.

  • पूजा के बाद भगवान शालिग्राम को हाथों में लेकर तुलसी के चारों ओर परिक्रमा करें.

  • फिर तुलसी को शालिग्राम की बाईं और रखकर उन दोनों की आरती उतारें और विवाह संपन्न होने की घोषणा करें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×