ADVERTISEMENTREMOVE AD

नई हिंदी से लेकर गांधी, टैगोर और कविताओं का संगम...ऐसा था रचयिता का साहित्योत्सव

इस आयोजन में राजपाल और राजकमल की पुस्तक प्रदर्शनी भी लगी हुई थी जिसने पाठकों को अपनी ओर आकर्षित किया.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

साहित्यिक संस्था रचयिता ने अपना पहला साहित्योत्सव गांधी शांति प्रतिष्ठान, नई दिल्ली में 31 अक्टूबर को मनाया. लॉकडाउन के बाद दिल्ली में सार्वजनिक मंचों पर होने वाला यह सबसे बड़ा साहित्योत्सव कार्यक्रमों में से एक था.

इस एकदिवसीय कार्यक्रम का आयोजन चार सत्रों में किया गया था. पहला सत्र पॉपुलर साहित्य, उसकी चुनौतियां और संभावनाओं पर था. इस सत्र के वक्ता नवीन चौधरी ने पॉपुलर साहित्य के अर्थ को स्पष्ट करते हुए कहा कि

पॉपुलर साहित्य वह साहित्य है जो लोकप्रिय है, जो लोगों से जुड़ा हुआ है.
नवीन चौधरी, लेखक
ADVERTISEMENTREMOVE AD

शशिकांत मिश्र ने नई हिंदी पर बात करते हुए कहा कि आज की आलोचना नई हिंदी को नाट्यशास्त्र के पैमाने पर परखना चाहती है, जबकि नई हिंदी इसे तोड़ती है.

सत्र की वक्ता रहीं अणुशक्ति सिंह ने कहा कि

आज हम पॉपुलर कल्चर से अधिक वायरल कल्चर में जी रहे हैं.

'गांधी और टैगोर के शिक्षा चिंतन के आईने में आज का भारत'

दूसरा सत्र 'गांधी और टैगोर के शिक्षा चिंतन के आईने में आज का भारत' विषय पर रहा, जिसमें रामेश्वर राय ने अपने संवाद में कहा कि गांधी, टैगोर और टॉलस्टाय की बुनियादी चिंता यह थी कि हमारी शिक्षा का जीवन से कोई सम्बन्ध नहीं बन पा रहा है.

गांधी को उल्लेखित करते हुए उन्होंने कहा कि आपके ज्ञान की जवाबदेही आपके आचरण के प्रति भी है.

गरिमा श्रीवास्तव ने अपने संवाद में कहा कि शिक्षा पर व्यवस्थित ढंग से विचार करने वाले भारतीय टैगोर ही हैं. प्रवीण कुमार ने टैगोर के गोरा उपन्यास को उल्लेखित करते हुए कहा कि हमारी शिक्षा पद्धति में जो छेद है उसे गोरा उपन्यास हमारे सामने लाता है.

0

आलोचना की परंपरा और पक्षधरता

तीसरा सत्र, 'आलोचना की परंपरा और पक्षधरता' विषय पर था. इस सत्र में काफी गहमागहमी रही. सुजाता और राजीव रंजन गिरि के बीच सहमति-असहमति की लंबी बहस चली.

सुजाता ने अपने संवाद में कहा कि पाठक ही सबसे बड़ा आलोचक है और यह युग पाठकीय आलोचना का है.

चौथा सत्र और आखिरी सत्र काव्य पाठ का था, जिसमें हिंदी के बड़े और महत्वपूर्ण कवि विष्णु नागर, मदन कश्यप और कवयित्री रश्मि भारद्वाज और अनुपम सिंह ने अपनी कविताओं का पाठ कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गांधी शांति प्रतिष्ठान का भरा हुआ हॉल देखरकर इतना तो संतोष किया जा सकता है कि साहित्यिक का स्थान कोई हिला नहीं सकता. चारों सत्रों का संचालन- साक्षी जोशी, साहिल कैरो, असीम अग्रवाल और ताजवर बानो ने किया. धन्यवाद ज्ञापन लौह कुमार ने किया. कार्यक्रम के अंत में रचयिता के संस्थापक पीयूष पुष्पम ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन कर रचयिता द्वारा पुनः इस तरह के साहित्यिक कार्यक्रमों को कराए जाने की बात की.

इस आयोजन में राजपाल और राजकमल की पुस्तक प्रदर्शनी भी लगी हुई थी जिसने पाठकों को अपनी ओर आकर्षित किया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×