ADVERTISEMENTREMOVE AD

आंदोलन से पहले राष्ट्रपति बनने तक,ऐसा था डॉ राजेंद्र प्रसाद का सफर

स्वतंत्र भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद को लोग जितना जानते हैं उससे कहीं अधिक गहराई उनमें थी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

स्वतंत्र भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद को लोग जितना जानते हैं उससे कहीं अधिक गहराई उनमें थी. देश के लिए उनका योगदान स्वतंत्रता संग्राम में बहुत गहरा है. जवाहरलाल नेहरू, वल्लभ भाई पटेल और लाल बहादुर शास्त्री के साथ भारतीय राष्ट्रवादी आंदोलन के महत्वपूर्ण नेताओं में से एक रहे डॉ राजेंद्र प्रसाद ने महात्मा गांधी की तरह ही देश के लिए वकालत छोड़ दी थी.

प्रसाद की पुण्यतिथि पर आइए डालते हैं उनके जीवन और करियर पर एक नजर:

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रारम्भिक जीवन

बिहार के सीवान जिले के जीरादेई गांव में एक बड़े संयुक्त परिवार में उनका जन्म हुआ. उनके पिता महादेव सहाय पारसी और संस्कृत भाषा के विद्वान थे जबकि उनकी मां कमलेश्वरी देवी एक धार्मिक महिला थीं.

5 साल की उम्र से प्रसाद को एक मौलवी ने पारसी, हिन्दी और गणित की शिक्षा दी. बाद में उन्हें छपरा जिला स्कूल भेज दिया गया. उसके बाद प्रसाद ने अपने बड़े भाई महेंद्र प्रसाद के साथ पटना की आरके घोष एकेडमी में पढ़ाई की. जब वे सिर्फ 12 साल के थे, तो उनकी शादी राजवंशी देवी से कर दी गयी.

0

पढ़ाई में अव्वल

कलकत्ता यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए हुई प्रवेश परीक्षा में प्रसाद ने पहला स्थान हासिल किया और उन्हें 30 रुपये महीने की छात्रवृत्ति दी गयी. उन्होंने 1902 में प्रेसिडेन्सी कॉलेज में दाखिला लिया.

शुरू में उन्होंने विज्ञान की पढ़ाई की और उनके शिक्षकों में जे.सी बोस और प्रफुल्ल चंद्र रॉय शामिल थे. बाद में, प्रसाद ने अपना ध्यान कला (आर्ट्स) की पढ़ाई पर केंद्रित किया.

1907 में पूर्व राष्ट्रपति ने कलकत्ता विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में गोल्ड मेडल के साथ मास्टर डिग्री पूरी की. विभिन्न संस्थानों और विश्वविद्यालयों में पढ़ाने के बाद 1917 में उन्होंने कलकत्ता हाईकोर्ट में वकालत शुरू की.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा

अंग्रेजों द्वारा जबरदस्ती नील की खेती कराए जाने के खिलाफ किसानों की बगावत का समर्थन करने के लिए 1917 में महात्मा गांधी चम्पारण पहुंचे. गांधी ने किसानों और अंग्रेजों के दावों के बारे में तथ्यों का पता लगाने की जिम्मेदारी डॉ प्रसाद को दी और चंपारण बुलाया. गांधी से प्रभावित प्रसाद ने आंदोलन को अपना पूरा समर्थन दिया.

1920 में जब गांधी ने असहयोग आंदोलन की शुरुआत की, प्रसाद ने अपनी अच्छी-खासी वकालत छोड़ दी और खुद को आजादी के लिए समर्पित कर दिया. उन्होंने बिहार में आंदोलन का नेतृत्व किया. 

ब्रिटिश सरकार में वे दो बार जेल गये- पहली बार 1931 में नमक सत्याग्रह के दौरान और बाद में 1942 में जब भारत छोड़ो आंदोलन हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत के पहले राष्ट्रपति

1946 में जवाहरलाल नेहरू के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार में प्रसाद खाद्य और कृषि मंत्री नियुक्त किए गये. जल्द ही वे 11 दिसम्बर 1946 को संविधान सभा के अध्यक्ष चुन लिए गये. 1946 से 1949 तक वे संविधान सभा के अध्यक्ष रहे और उन्होंने भारत का संविधान तैयार करने में मदद की.

26 जनवरी 1950 को भारतीय गणतंत्र अस्तित्व में आया और प्रसाद देश के पहले राष्ट्रपति चुने गये.

देश के राष्ट्रपति के रूप में उन्होंने पूरे विश्व की यात्रा की और दूसरे देशों के साथ मजबूत राजनयिक सम्बंध बनाए. वे देश के एकमात्र राष्ट्रपति हैं जिन्होंने 1952 और 1957 में लगातार दो कार्यकाल पूरे किए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें