Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 सिद्धू ने कहा अल्लाहु अकबर,अफगानिस्तान में कृष्ण की पेंटिंग? भ्रामक हैं दावे

सिद्धू ने कहा अल्लाहु अकबर,अफगानिस्तान में कृष्ण की पेंटिंग? भ्रामक हैं दावे

इस हफ्ते सोशल मीडिया पर किए गए झूठे दावों का सच

टीम वेबकूफ
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>इस हफ्ते सोशल मीडिया पर किए गए झूठे दावों का सच</p></div>
i

इस हफ्ते सोशल मीडिया पर किए गए झूठे दावों का सच

फोटो : Altered by Quint

advertisement

सोशल मीडिया पर अफगानिस्तान (Afghanistan) को लेकर फैल रही अफवाहों का सिलसिला जारी है. इस हफ्ते किसान आंदोलन को लेकर फैल रही अफवाहों ने भी फिर सिर उठाया. पंजाब के नए सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के फेक अकाउंट सामने आए. तो दूसरी तरफ ये दावा भी किया गया कि चन्नी के सीएम बनने के जश्न में सिद्धू ने सिर्फ अल्लाहु अकबर के नारे लगाए. क्विंट की वेबकूफ टीम ने इन सभी दावों का सच आप तक पहुंचाया. एक नजर में जानिए इस हफ्ते सोशल मीडिया पर किए गए भ्रामक दावे और उनका सच.

1. सिद्धू ने लगाए अल्लाहु अकबर के नारे?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पंजाब (Punjab) कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को अल्लाहु अकबर का नारा लगाते देखा जा सकता है. वीडियो शेयर कर सोशल मीडिया पर सिद्धू पर निशाना साधा जा रहा है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

हालांकि, ये एक लंबे वीडियो का छोटा सा हिस्सा है. पूरा वीडियो देखने पर पता चलता है कि 'नारा ए तकवीर अल्लाहु अकबर' के साथ जयकारा शेरावाली दा, जो बोले सो निहाल..और हर-हर महादेव के नारे भी लगे थे. हमें 20 सितंबर 2021 को अपलोड किया गया एक 4 मिनट 50 सेकंड का एक वीडियो मिला. वायरल वीडियो इसी वीडियो का छोटा हिस्सा है.

पूरी पड़ताल यहां देखें

2. किसान आंदोलन में बंटी शराब?

दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो किसान आंदोलन (Farmers Protest) में बंटी शराब का है. वीडियो शेयर कर ये साबित करने की कोशिश हो रही है कि किसान आंदोलन में भीड़ किसानों की मांगें नहीं, बल्कि वहां बंट रही ''शराब'' की वजह से जुट रही है.

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर


ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हमारी पड़ताल में सामने आया कि ये दावा झूठा है. वायरल वीडियो असल में पंजाब के लुधियाना के कोंके कलां गांव का है. गांव की परंपरा है कि वहां हर साल बाबा रोदू शाह दरगाह पर लगने वाले मेले में शराब बांटी जाती है. इस मेले का वीडियो किसान आंदोलन का बताकर शेयर किया जा रहा है.

कोंके कलां पुलिस चौंकी में तैनात एसएचओ ने भी इस बात की पुष्टि की कि वीडियो किसान आंदोलन का नहीं, गांव में लगने वाले मेले का है.


पूरी पड़ताल यहां देखें

3. पंजशीर के महल में रखी है कृष्ण की पेंटिंग?

भगवान कृष्ण की पेंटिंग की एक फोटो सोशल मीडिया पर इस दावे से शेयर की जा रही है कि ये पेंटिंग Afghanistan की पंजशीर घाटी के एक महल में है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)


हमने पाया कि पेंटिंग को रूसी आर्टिस्ट रसिकानंदा दास ने बनाया था. दास ने इस बात से इनकार कर दिया कि ये पेंटिंग पंजशीर में है. उन्होंने इसे दक्षिण रूस के सोची में 1999 में बनाया था.

पूरी पड़ताल यहां देखें

4. जोधपुर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने की मारपीट?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ लोग एक शख्स की बेरहमी से पिटाई करते दिख रहे हैं. वीडियो शेयर कर सोशल मीडिया पर राजस्थान (Rajasthan) की गहलोत सरकार पर निशाना साधा जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि पिटाई करने वाले लोग मुस्लिम समुदाय से हैं इसलिए उन पर कोई एक्शन नहीं लिया गया.

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक

जिस घटना का ये वीडियो है, वह एक निजी विवाद था. इसमें कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है. स्थानीय थाने के एसएचओ लेखराज और स्थानीय पत्रकारों ने हमें बताया कि इस मामले में आरोपी और पीड़ित दोनों ही हिंदू समुदाय से हैं.

पूरी पड़ताल यहां देखें

5. कोटा में देवा डॉन का खौफ बयां करता है ये वीडियो?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि राजस्थान (Rajasthan) के कोटा में देवा डॉन (Deva Don) नाम के गैंगस्टर का इतना खौफ है कि पुलिसकर्मी उसका नाम सुनते ही चालान काटने से पीछे हट गया. बताया जा रहा है कि वीडियो में जिस शख्स का चालान पुलिस काटने जा रही थी वो देवा डॉन की गैंग का सदस्य है.

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

फोटो : स्क्रीनशॉट/फेसबुक

असल में ये एक स्क्रिप्टेड कॉमेडी वीडियो है. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स का एक और वीडियो शेयर किया है. जिसमें वीडियो में दिख रहा लड़का और उसका एक साथी है. इस वीडियो में उसी लोकेशन पर जाकर दोनों ने सीन को रीक्रिएट किया है और बताया है कि कैसे उन्होंने वीडियो शूट की थी.

पूरी पड़ताल यहां देखें

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT