advertisement
सोशल मीडिया पर इस हफ्ते भी कोरोना और वैक्सीन को लेकर फैल रही अफवाहों का सिलसिला जारी रहा. कोरोना की लहर का कनेक्शन किसी ने सूर्यग्रहण से बताया, तो किसी ने दावा किया कि वैक्सीन लगवाने वाले इंसान को ब्लूटूथ से ट्रैक किया जा सकता है.
इन सभी बेबुनियाद दावों के बीच कुछ सदियों से चली आ रही अफवाहों ने भी इस हफ्ते दोबारा सिर उठाया. मसलन ये दावा कि मक्का - मदीना में शिवलिंग है. सालों पुरानी एक तस्वीर को हाल में ये कहकर भी शेयर किया गया कि भारत को बर्बाद करने के लिए 'मुस्लिम आर्मी' की स्थापना की गई है. क्विंट की वेबकूफ टीम ने सभी दावों की पड़ताल की. एक नजर में जानिए सभी का सच.
एक ज्योतिषी खगेश्वर गोस्वामी को ये दावा है कि कोविड-19 की लहर 10 जून को पड़ने वाले सूर्य ग्रहण की वजह से आई है. ये दावा करते हुए गोस्वामी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
साल 2021 का पहला सूर्य ग्रहण गुरुवार 10 जून को हुआ. सूर्य ग्रहण तब होता है जब चंद्रमा, पृथ्वी और सूर्य के बीच आ जाता है. चंद्रमा की छाया पृथ्वी पर पड़ती है. और सूर्य के चारों ओर रिंग जैसी आकृति दिखती है. इसे रिंग ऑफ फायर भी कहा जाता है.
कोरोना महामारी से निपटने के लिए बने वैज्ञानिकों के संगठन ISRC के वैज्ञानिकों और डॉक्टरों ने पिछले साल ही इस दावे को खारिज कर कहा था, ''सूर्य ग्रहण से पृथ्वी पर किसी भी वायरस या सूक्ष्म जीव पर असर नहीं पड़ता है.''
NASA की ओर से भी ग्रहण से जुड़ी भ्रांतियों को लेकर एक लिस्ट जारी की गई है. इसमें बताया गया है कि इसका कोई प्रमाण नहीं है कि ग्रहण का मनुष्यों पर कोई शारीरिक प्रभाव पड़ता है
पूरी पड़ताल यहां दे्खें
दावा किया जा रहा है कि 2020 टोक्यो ओलंपिक में वॉलंटियर्स को जो मेडल दिए जाएंगे उसमें हिंदी में 'स्वयंसेवक' भी लिखा हुआ है. दावे के साथ एक मेडल की फोटो भी वायरल है. जिसमें 'स्वयंसेवक' लिखा देखा जा सकता है.
वायरल फोटो में लिखे शब्दों से संकेत लेकर, हमने Google पर 'olympic tokyo 2020 benevole volunteer' कीवर्ड का इस्तेमाल करके सर्च किया. हमें ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ईबे की वेबसाइट पर ये फोटो मिली. यानी ये वेबसाइट पर बेंचा जा रहा एक प्रोडक्ट है.
टोक्यो 2020 की ओर से घोषित आधिकारिक मेडल वायरल फोटो में दिख रहे मेडल से काफी अलग है.
पूरी पड़ताल यहां देखें
दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहे शख्स असम के सीएम हैं, जो शोले के पात्रों की तुलना पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह जैसे राजनेताओं से कर रहे हैं. असल में ये वीडियो असम सीएम का नहीं बल्कि प्रोफेशनल स्पीकर गौरव प्रधान का है.
वीडियो वेरिफिकेशन टूल InVID का इस्तेमाल करके, हमने वीडियो को की कीफ्रेम में बांटा और उनमें से हर एक फ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करके देखा. हमें 3 मई का एक ट्वीट मिला, जिसमें वायरल वीडियो का बड़ा वर्जन देखा जा सकता है. और स्पीकर की पहचान गौरव प्रधान के रूप में की गई है.
गौरव प्रधान के यूट्यूब चैनल पर भी एक वीडियो मिला जिसे 12 अप्रैल को अपलोड किया गया था. इसका शीर्षक है: ‘समर्थ भारत मंच द्वारा नासिक में आयोजित बदलते भारत्त में हिंदुत्व का बढ़ता दाइत्व’.नीचे गौरव प्रधान और हिमंता बिस्वा सरमा की फोटो की तुलना भी आप देख सकते हैं.
पूरी पड़ताल यहां देखें
दावा किया जा रहा है कि जिन लोगों को Covid-19 वैक्सीन लगाई गई है, उनको ब्लूटूथ वाले डिवाइस और कोड के साथ डिटेक्ट किया जा सकता है.
हालांकि, पड़ताल में हमने पाया कि इस दावे का कोई आधार नहीं है. भारत बायोटेक के कोवैक्सिन और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के कोविशील्ड में मानक केमिकलों का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही, कोविड-19 के वायरस को कमजोर या निष्क्रिय करके डाला गया है.
दावे से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए दिल्ली के हॉली फैमिली हॉस्पिटल के क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट डॉ. सुमित रे से संपर्क किया
उन्होंने आगे कहा कि दुनियाभर में वैक्सीन लगाई जा रही है. लेकिन ऐसी कोई चीज बनाना जिसे ब्लूटूथ के जरिए डिटेक्ट किया जा सके, उसकी कीमत और मात्रा के हिसाब से उतना आसान नहीं होगा जितना बताया जा रहा है.
पूरी पड़ताल यहां देखें
एक फोटो शेयर कर ये दावा किया जा रहा है कि केरल में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) ने मुस्लिम आर्मी का गठन किया है. फोटो में कुछ लोग हरे और सफेद रंग की पोशाक में कतार में खड़े दिख रहे हैं.
ये यूनिफॉर्म असल में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) की यूथ विंग 'मुस्लिम यूथ लीग' की है. मुस्लिम यूथ विंग के जनरल सेक्रेटरी ने क्विंट से बातचीत में ये पुष्टि की है. वहीं PFI के जनरल सेक्रेटरी अनीस अहमद ने भी क्विंट से बातचीत में बताया कि न तो ये यूनिफॉर्म संगठन की है, न ही संगठन ने ‘मुस्लिम आर्मी’ नाम की किसी विंग का गठन किया है.
हमने मुस्लिम यूथ लीग के केरल के स्टेट जनरल सेक्रेटरी पीके फिरोज से संपर्क किया. क्विंट से बातचीत में उन्होंने पुष्टि की कि यूनफॉर्म मुस्लिम यूथ लीग की है.
हमने PFI के जनरल सेक्रेटरी अनीस अहमद से संपर्क किया. क्विंट से बातचीत में उन्होंने बताया कि फोटो में दिख रही हरे रंग की यूनिफॉर्म PFI कैडर की नहीं है.
पूरी पड़ताल यहां देखें
सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये इस्लाम धर्म के धार्मिक स्थल 'मक्का मदीना' में मौजूद शिवलिंग है.
फोटो असल में मक्का मदीना की ही है. लेकिन इसमें शिवलिंग नहीं बल्कि काबे का एक कोना है, जिसे रुक्न-ए-यमानी कहा जाता है.
हमें सऊदी गजट की एक रिपोर्ट में भी एक तस्वीर मिली, जिससे स्पष्ट हो रहा है कि ये तस्वीर शिवलिंग नहीं, काबा के एक कोने की है.
पूरी पड़ताल यहां देखें
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)