वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में अपना पहला बजट पेश कर रही है. निर्मला सीतारमण के बजट में महिलाओं का भी खास ध्यान रखा गया और उनको वित्त मंत्री ने कई सौगात दिए. सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि महिलाओं के विकास के बिना देश का विकास नहीं हो सकता. वित्त मंत्री ने संसद में भी इस बार महिलाओं की भागीदारी का जिक्र करते हुए कहा कि इस बार संसद में रिकॉर्ड 78 महिलाएं सासंद बनी हैं.
वित्त मंत्री निर्मला ने कहा कि हमारे देश में नारी तू नारायणी की परंपरा रही है, स्वामी विवेकानंद ने अपने गुरु रामकृष्ण को लिखे एक पत्र में कहा था कि महिलाओं की स्थिति में सुधार के बिना दुनिया में कल्याण की गुजाइंश नहीं है.
नारी तू नारायणी योजना
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- “मैं एक कमेटी का प्रस्ताव रखती हूं, जो महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए सुझाव रखे. महिला सशक्तिकरण के लिए कमेटी बनाई जाएगी.
5000 रुपये के ओवर ड्राफ्ट की सुविधा
जनधन बैंक खाता रखने वाली महिलाओं को 5000 रुपये के ओवर ड्राफ्ट की सुविधा मिलेगी.
मुद्रा लोन
महिलाओं को मुद्रा योजना के तहत 1 लाख रुपये तक का लोन देने का ऐलान किया गया.महिला उद्यमियों को बढ़ावा दिया जायेगा.
मथुरा से बीजेपी की सांसद हेमा मालिनी ने निर्मला सीतारमण के बजट पर कहा कि ये बजट महिलाओं के लिए काफी अच्छा है. उन्होंने कहा कि अगर देश के लोग नारी को नारायणी समझ लें तो महिलाओं के प्रति हिंसा होनी बंद हो जाए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)