ADVERTISEMENTREMOVE AD

बजट 2020: कंज्यूमर पर क्या होगा असर? क्या सस्ता, क्या महंगा?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2020 पेश कर दिया है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को आगामी वित्त वर्ष 2020-21 का आम बजट संसद में पेश किया. बजट पेश करते हुए उन्होंने कहा, ''इस बजट में तीन बिंदुओं पर फोकस किया जा रहा है- उम्मीदों का भारत, इकोनॉमिक डेवलेपमेंट और केयरिंग समाज.''

इस बजट का उपभोक्ताओं की जेब पर क्या असर पड़ेगा? कौन सी चीजें सस्ती हुई हैं? किन चीजों के दाम बढ़े हैं? आइए जानते हैं-

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये चीजें होंगी महंगी

  • सिगरेट, तम्बाकू उत्पादों पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ने से इनके दाम बढ़ेंगे
  • आयातित फुटवेयर और फर्नीचर पर कस्टम ड्यूटी बढ़ने से ये प्रोडक्ट भी महंगे होंगे
  • मेडिकल इक्विपमेंट के आयात पर हेल्थ सेस लगेगा, जिससे ये भी महंगे होंगे
  • वॉल फैन्स पर कस्टम ड्यूटी 7.5 फीसदी से बढ़कर 20 फीसदी होने के चलते ये भी महंगे होंगे
  • चीनी मिट्टी, क्ले आइरन, स्टील कॉपर के बने किचनवेयर पर कस्टम ड्यूटी बढ़ने से इनके दाम भी बढ़ेंगे
  • ऑटो पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी बढ़ने से ये भी महंगे होंगे
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2020 पेश कर दिया है

ये चीजें होंगी सस्ती

  • न्यूजप्रिंट, हल्के कोटेड पेपर पर कस्टम ड्यूटी के कम होने से ये सस्ते होंगे
  • प्योरीफाइड टेरेफ्थलिक एसिड (PTA) सस्ता होगा
  • कुछ एल्कोहॉलिक पेय पदार्थ, कच्ची चीनी, सोया फाइबर, स्किम्ड मिल्क और सोया प्रोटीन भी सस्ते होंगे
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2020 पेश कर दिया है
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा, ‘’2019 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की सरकार को बहुमत मिला, ये चुनाव नतीजे हमारी नीतियों पर मिला जनादेश हैं. ये बजट देश की आकांक्षाओं का बजट है.’’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×