ADVERTISEMENTREMOVE AD

होम-ऑटो-पर्सनल लोन की EMI कैसे हो सकती है सस्ती, यहां जानिए 

1 अप्रैल 2019 से लोन पर लगने वाले ब्याज दर का नियम बदल जाएगा.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

होम लोन, ऑटो लोन और पर्सनल लोन से जुड़े एक नियम में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक अहम बदलाव किया है. इस बदलाव के बाद 1 अप्रैल 2019 से इन चीजों के लिए बैंक से लोन पर लगने वाले ब्याज दर का नियम भी बदल जाएगा.

मौजूदा समय में फिलहाल बैंक खुद ही तय करते हैं कि ब्याज दर कब बढ़ानी या घटानी है. लेकिन आरबीआई की ओर से रेपो रेट घटाने के बाद 1 अप्रैल से बैंकों को भी अपने ग्राहकों के लिए लोन पर लगने वाली ब्याज दर घटानी होगी. इससे ब्याज दरों में ज्यादा पारदर्शिता आएगी और ग्राहकों की ईएमआई कम होगी. यही नियम छोटे कारोबारियों को दिए जाने वाले कर्ज पर भी लागू होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आरबीआई ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2018-19 का छठा द्विमासिक पॉलिसी स्टेटमेंट जारी किया है. यह बयान मंगलवार से गुरुवार तक चली मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक के बाद जारी किया गया है.

इस स्टेटमेंट में आरबीआई ने रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की है. ऐसे में अब रेपो रेट 6.50 से घटकर 6.25 फीसदी हो गया है. इस कटौती से रिवर्स रेपो रेट 6 फीसदी पर आ गया है. इसका असर होम लोन, ऑटो लोन और पर्सनल लोन पर पड़ सकता है. बैंक इन लोन की ब्याज दरों को कम कर सकते हैं.

RBI ने क्यों लिया ये फैसला?

न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक एसकोर्ट सिक्योरिटी के रिसर्च हेड आसिफ इकबाल का कहना है कि रेपो रेट बढ़ने पर तो बैंक लोन की ब्याज दर फौरन बढ़ा देते हैं, लेकिन रेपो रेट कम होने पर वे इसे तत्काल सस्ता नहीं करते. इसी वजह से पूर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने हर महीने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) तय करने की व्यवस्था लागू की थी. इसके बाद पूर्व आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल ने भी कहा था कि बैंक ग्राहकों को पूरा फायदा नहीं दे रहे हैं.

ग्राहकों को मिल सकता है फायदा

नए नियम के तहत रेपो रेट के आधार पर ब्याज दर भी बदल जाएगी. रेपो रेट घटने पर बैंकों को तुरंत प्रभाव से ब्याज दर घटाना होगा. अगर वे सरकारी बॉन्ड के आधार पर ब्याज दर तय करते हैं तो भी ग्राहकों को तत्काल फायदा देना होगा, क्योंकि रेपो रेट बदलने का बॉन्ड मार्केट पर तुरंत असर होता है. इस बदलाव के बाद लोन लेने वाले ग्राहकों की EMI दर सस्ती हो जाने के पूरे आसार है.

ये भी पढ़ें - RBI ने घटाईं ब्याज दरें, लोन हो सकता है सस्ता

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×