मिनी रत्न कंपनी MSTC का IPO लॉन्च हो गया है. यह IPO तीन दिन तक खुला रहेगा. चूंकि ये सरकारी कंपनी है इसलिए इस कंपनी की प्रोमोटर भारत सरकार है. कंपनी की इस ऑफर के जरिए 225 करोड़ जुटाने की योजना है. तो अब इस सवाल का जवाब जनना चाहेंगे कि इस IPO में निवेश करना चाहिए या नहीं?
MSTC के IPO की खास बातें
- 1.76 करोड़ शेयर जारी होंगे
- कंपनी की 226 करोड़ जुटाने की योजना
- प्राइस बैंड- 121 से 128 रुपए प्रति शेयर
- रिटेल निवेशकों के लिए 5.5% का डिस्काउंट
कंपनी क्या कारोबार करती है?
कंपनी मूल रूप से तीन काम करती है- ई कॉमर्स, ट्रेडिंग और रिसाइकलिंग. कंपनी का मुख्य काम ट्रेडिंग का है जो इसके कारोबार का 80-85% हिस्सा है. कंपनी ई ऑक्शन, ई-सेल, ई-प्रोक्योरमेंट और कस्टमाइज्ड सॉफ्टवेयर विकसित करना.
कंपनी के फाइनेंशियल्स कैसे हैं?
चॉइस ब्रोकिंग के मुताबिक कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन खासा उत्साहित करने वाला नहीं है. कंपनी की FY19 में आय 1,491 करोड़ थी.
वैल्युएशंस
MSTC की 2018-19 में सालाना आय प्रति शेयर 11.5 रुपए है.
लिस्टिंग की खास बात
इस कंपनी की खास बात है कि ये जो कारोबार करती है, यही कारोबार करने वाली दूसरी कोई कंपनी लिस्टेड नहीं है.
यह भारत की एक लीडिंग PSUs कंपनी है जो ई-कॉमर्स की सेवाएं सबसे पारदर्शी और सुरक्षित तरीके से देती है. कंपनी की अच्छी सेवाएं देने का एक अच्छा इतिहास रहा है. वर्चुअल मार्केटप्लेस बनाने में इस कंपनी की खासी योग्यता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)