बीता हफ्ता भारतीय शेयर बाजार के लिए काफी अच्छा नहीं रहा. हफ्ते के अंतिम 4 चार ट्रेडिंग सेशन में मार्केट लगातार लाल निशान पर बंद हुआ. गिरावट से BSE सेंसेक्स 51,000 जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 15,000 के नीचे आ गया है. आइए नजर डालते हैं इस हफ्ते सर्वाधिक कमाई देने वाले निफ्टी के टॉप 5 शेयरों पर.
पिछले शुक्रवार (12 फरवरी) के बंद मूल्य (price) से लेकर 19 फरवरी के क्लोजिंग (closing) प्राइस तक निफ्टी के कुल 50 में 36 शेयरों में नेट आधार पर गिरावट रही.
GAIL (शेयर प्राइस- 145.40 | कुल उछाल- 9.41%)
गैस प्रोसेसिंग और वितरण कंपनी GAIL पेट्रोलियम एवं नेचुरल गैस मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली एक PSU है. पिछले 1 साल में शेयर बाजार में 21.32% मजबूत होने वाली इस कंपनी का मार्केट कैप 65,577 करोड़ रुपयों का है. दिसंबर तिमाही में GAIL का नेट प्रॉफिट बढ़ते हुए सितंबर तिमाही के 776 करोड़ की तुलना में 1416 करोड़ रहा.
पावर ग्रिड कॉर्प (शेयर प्राइस- 232.20 | कुल उछाल- 9.19%)
पावर ट्रांसमिशन का काम करने वाला पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन एक महारत्न कंपनी है. 1,21,477 करोड़ के मार्केट कैप वाले इस कंपनी के शेयर ने पिछले 1 साल में 23.84% का अच्छा रिटर्न दिया है. पावर ग्रिड कॉर्प का नेट प्रॉफिट दिसंबर क्वाटर में सितंबर तिमाही के 3037 करोड़ के मुकाबले बढ़ते हुए 3311 करोड़ पर पहुंच गया.
NTPC (शेयर प्राइस- 104.20 | कुल उछाल- 8.60%)-
इस पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग (PSU) का कोर बिजनेस बिजली का उत्पादन तथा राज्य बिजली यूनिट्स को इसकी बिक्री है. ₹1,01,039 करोड़ के मार्केट कैप वाले इस कंपनी के शेयर में पिछले 52 हफ्तों में करीब 7% की कमी देखी गई है. दिसंबर क्वाटर में NTPC का नेट प्रॉफिट बढ़ते हुए सितम्बर के 3343 करोड़ की तुलना में 3681 करोड़ रहा.
निफ्टी 50 इंडेक्स इस हफ्ते 1.20% टूटा.
ONGC (शेयर प्राइस- 105.10 | कुल उछाल- 8.35%)
भारत सरकार के पेट्रोलियम एवं गैस मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली यह PSU मल्टीनेशनल क्रूड ऑयल एवं गैस कंपनी है. 1,32,218 करोड़ के मार्केट कैप वाले ONGC ने पिछले 1 साल में 3.34% की उछाल देखी है. कंपनी का नेट प्रॉफिट दिसंबर क्वाटर में घटकर 3512 करोड़ रहा जो सितंबर तिमाही में 5150 करोड़ था.
अडानी पोर्ट्स (शेयर प्राइस- 653.50 | कुल उछाल- 5.98%)
भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट मल्टी-पोर्ट ऑपरेटर यह कंपनी अडानी ग्रुप का हिस्सा है. अंतिम 12 महीनों में 76% का बड़ा मुनाफा देने वाले अडानी पोर्ट्स का मार्केट कैप 1,32,774 करोड़ का है. दिसंबर क्वाटर में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सितम्बर के 1396 करोड़ से बढ़ते हुए 1580 करोड़ पर पहुंच गया.
उपरोक्त टॉप 5 शेयरों के अलावा कोल इंडिया, हिंडालको, BPCL, UPL, इंडसइंड बैंक, इत्यादि शेयरों में इस हफ्ते अच्छी तेजी रही.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)