ADVERTISEMENTREMOVE AD

PMC बैंक ग्राहकों को अभी राहत नहीं, RBI ने जून तक बढ़ाई पाबंदी

PMC बैंक पर वित्तीय अनियमितताओं का आरोप है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने संकट से जूझ रहे पंजाब और महाराष्ट्र कोऑपरेटिव (pmc) बैंक पर जारी पाबंदियों को और 3 महीने के लिए बढ़ा दिया है. RBI ने शनिवार 21 मार्च को एक सर्कुलर जारी कर बैंक पर लगी पाबंदियों को 22 जून 2020 तक बढ़ाने का फैसला किया. RBI ने साथ ही कहा कि वो बैंक को फिर से खड़ा करने की योजना पर काम कर रहा है. RBI के ताजा फैसले से बैंक के ग्राहकों का इंतजार और बढ़ गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

RBI ने सबसे पहले सितंबर 2019 में बैंक पर 6 महीने के लिए कुछ प्रतिबंध लगाए थे, जो 22 मार्च 2020 को खत्म होने थे. RBI ने अब इसे और बढ़ा दिया है.

RBI ने अपने सर्कुलर में कहा कि बैंक सभी खाताधारकों और कोऑपरेटिव बैंकिंग सेक्टर में स्थिरता बरकरार रखने के लिए प्रयास कर रहा है और बैंक की स्थिति को दुरुस्त करने के लिए स्टेकहोल्डर्स और सलाहकारों से लगातार बातचीत कर रहा है.

RBI ने कहा कि बैंक को फिर से खड़ा करने के लिए मौजूदा पाबंदियों को अगले 3 महीने तक बढ़ाने का फैसला किया है.

PMC बैंक पर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगे थे. बैंक पर आरोप था कि इसने दिवालिया होने की कगार पर खड़ी कंपनी हाउंसिंग डेवलपमेंट एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (HDIL) को नियमों को ताक पर रखते हुए लोन दिया था. इस फ्रॉड के सामने आने के बाद से ही ईडी समेत कई जांच एजेंसियां HDIL और PMC बैंक के अधिकारियों से लगातार पूछताछ कर रही है.

इस गड़बड़ी के सामने आने के बाद ही RBI ने PMC बैंक पर कई पाबंदियां लगाई थीं. RBI ने PMC के खाताधारकों पर 1000 रुपये से ज्यादा की निकासी पर रोक लगा दी थी. इससे खाताधारकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी थी.

RBI के इस फैसले के खिलाफ कई दिनों तक खाताधारकों ने जमकर प्रदर्शन किए थे. कुछ खाताधारकों की सदमे से मौत भी हो गई थी.

हालांकि, कुछ वक्त बाद RBI ने निकासी की सीमा बढ़ाई थी, लेकिन अभी भी बैंक पर लोन देने और वित्तीय फैसले लेने पर रोक जारी है, जो अब जून तक जारी रहेगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×