ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stock Tips:इस हफ्ते मुँह के बल गिरा बाजार, फिर भी इन शेयरों ने दिया 8% तक रिटर्न

Stock Tips: इस हफ्ते BSE सेंसेक्स 2141 अंक कमजोर होकर 57,107 पर आ गया.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Share Market News This Week: साउथ अफ्रीका में कोविड-19 के काफी तेजी से फैलने वाले नए वेरिएंट के मिलने से और कमजोर ग्लोबल संकेतो से इस हफ्ते शेयर बाजार मुँह के बल गिरा. शुक्रवार 26 नवंबर को शेयर मार्केट में अप्रैल के बाद की एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सप्ताह के 5 कारोबारी सत्रों में BSE सेंसेक्स (Sensex) 3.61% या 2141 अंक कमजोर होकर 57,107 पर आ गया. वहीं, NSE निफ्टी (Nifty) भी 3.42 परसेंट या 603 प्वाइंट गिरकर 17,026 पर पहुंच गया. बाजार में रहे गिरावट के बीच मिलते हैं ऐसे कुछ शेयरों ने निवेशकों को मुनाफा बना करके दिया-

सिप्ला (शेयर प्राइस- 966.70 | कुल उछाल- 8.34%)-

मुंबई हेड क्वार्टर वाली फार्मा कंपनी सिप्ला (Cipla) एक भारतीय मल्टीनेशनल कंपनी है. बीते 1 वर्ष में शेयर बाजार में करीब 28% चढ़ने वाली इस कंपनी का मार्केट कैप 77,992 करोड़ रुपयों का है. सितंबर तिमाही में सिप्ला का नेट प्रॉफिट जून क्वार्टर के 711 करोड़ की तुलना में ऊपर रहते हुए 712 करोड़ रहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पॉवर ग्रिड (शेयर प्राइस- 202.00 | कुल उछाल- 4.94%)-

पॉवर ट्रांसमिशन का काम करने वाला पॉवर ग्रिड (Power Grid) कारपोरेशन एक महारत्न कंपनी है. बीते 1 वर्ष में इस शेयर ने 40% का रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 1,40,904 करोड़ रुपये का है. जुलाई-सितंबर क्वार्टर में पॉवर ग्रिड का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 9% बढ़ते हुए 3,376 करोड़ पर पहुंच गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारती एयरटेल (शेयर प्राइस- 738.75 | कुल उछाल- 3.42%)-

एयरटेल (Bharti Airtel) टेलीकम्युनिकेशन जगत की प्रमुख कंपनी है. ये भारत के साथ 18 देशों में अपनी सर्विस देती है. कंपनी टाटा ग्रुप के साथ मिलकर इंडिया में 5G नेटवर्क पर काम कर रही है. बीते 1 वर्ष मेंं लगभग 56% का मुनाफा देने वाले इस कंपनी का मार्केट कैप लगभग 4,12,968 करोड़ रुपयों का है. कंपनी ने हाल में ही अपने प्रीपेड और डेटा प्लानस के कीमतों में बढ़ोतरी की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डिवीस लैब्स (शेयर प्राइस- 4937.80 | कुल उछाल- 3.18%)-

हैदराबाद, तेलंगाना बेस्ड डिवीस लैब्स (Divi's Labs) इंडियन फार्मा कंपनी है. कंपनी का मार्केट कैप 131,083 करोड़ का है. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में करीब 36% की तेजी देखने को मिली है. सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट मार्च क्वार्टर के 557 करोड़ की तुलना में बढ़ते हुए 606 करोड़ रहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डॉ रेड्डी लैब्स (शेयर प्राइस- 4750.90 | कुल उछाल- 1.70%)

डॉ रेड्डी लैब्स (Dr Reddy Labs) हैदराबाद बेस्ड अंतराष्ट्रीय फार्मा कंपनी है. बीते 1 वर्ष मेंं ये स्टॉक 1.66% गिरा है. कंपनी की मार्केट कैप की बात करें तो 92,757 करोड़ रुपयों का है. रेड्डी लैब्स का नेट प्रॉफिट सितंबर क्वार्टर मेंं जून तिमाही के 363 करोड़ की तुलना मेंं बढ़ते हुए 971 करोड़ रहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वहीं, इस हफ्ते निफ्टी और सेंसेक्स के ज्यादातर शेयरों में गिरावट देखी गई. सबसे ज्यादा गिरने वाले स्टॉक्स में मारुती सुजुकी, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन जैसे शेयर्स शामिल रहे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×