ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stock Market: सेंसेक्स 764 अंक गिरकर 57,696 पर हुआ बंद, निफ्टी 17,200 के नीचे

Share Market News: निफ्टी के 50 शेयर्स में 38 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Stock Market News Update Today: मार्केट की दो दिन की अच्छी रैली के बाद आज शुक्रवार 3 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स (Sensex) 1.31% या 764 प्वांइट गिरकर 57,696 पर क्लोज हुआ. वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला निफ्टी (Nifty) 1.18% यानी करीब 205 अंक की कमजोरी के साथ 17,196 पर पहुंच गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्रोडर मार्केट की बात करें तो निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.82% उछला. जबकि निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 100 इंडेक्स बिना किसी बड़े बदलाव के साथ फ्लैट बंद हुआ.

निफ्टी के इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा तेजी-

निफ्टी के 50 शेयर्स में 38 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. वहीं 12 स्टॉक चढ़े. UPL, बीपीसीएल, IOC, ONGC और इंडसइंड बैंक के शेयर में प्रमुख रूप से तेजी रही.

इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा कमजोरी-

वहीं, निफ्टी पर 4.06% की गिरावट के साथ सबसे ज्यादा नुकसान में पॉवरग्रिड का शेयर रहा. रिलायंस के शेयर में भी 2.81% की कमजोरी दर्ज की गई. कोटक बैंक, एशियन पेंट्स और HDFC लाइफ के शेयर्स भी 2% से ज्यादा टूटे.

क्यों गिरा बाजार?-

भारत में भी कोविड के नए वेरिएंट Omicron के मामले सामने आए हैं. ऐसे में इन्वेस्टर्स सतर्क दिखे. खबर ये भी है कि अगले हफ्ते होने वाले RBI पॉलिसी में रिवर्स रेपो रेट सहित कुछ बड़े फैसले के बारे में एलान हो सकता है. रिलायंस जैसे इंडेक्स में बड़ी हिस्सेदरी रखने वाले स्टॉक में रही कमजोरी से मार्केट को नुकसान हुआ.

वोलैटिलिटी इंडेक्स (VIX) 1.99% बढ़कर 18.45 पर आ गया.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

किस सेक्टर ने कैसा किया परफॉर्म?

मीडिया इंडेक्स के सिवाय सभी सेक्टरल इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए. रियलिटी, मेटल, ऑटो, फार्मा, IT, FMCG और फाइनेंशियल सर्विस इंडेक्स में 0.21% से 1.13% तक कि कमजोरी दर्ज की गई.

बीते दिन BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी करीब 1.35% की मजबूती के साथ बंद हुए थे. सेंसेक्स 776 अंक चढ़कर 58,461 पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स 234 अंक उछलकर 17,401.70 पर क्लोज हुआ था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×