किचन अप्लायन्सेज (Appliances) मैन्युफैक्चरर स्टोव क्राफ्ट (Stove Kraft) लिमिटेड ने अपने IPO की घोषणा कर दी है. यह इशू निवेशकों के लिए 25 जनवरी को खुलकर 28 जनवरी तक उपलब्ध रहेगा. IRFC, इंडिगो पेंट्स और होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी के बाद यह साल का चौथा IPO होगा. आइए जानते है कंपनी और इस IPO के बारे में-
स्टोव क्राफ्ट IPO के शेयर आवंटन के 2 फरवरी तक फाइनल होने की उम्मीद है, जिसके बाद NSE और BSE में स्टॉक की लिस्टिंग 5 फरवरी को हो सकती है.
क्या करती है कंपनी?
स्टोव क्राफ्ट लिमिटेड किचन अप्लायन्सेज (Appliances) के क्षेत्र में एक बड़ा और अग्रणी नाम है. कंपनी पिजन (Pigeon) और गिलमा (Gilma) ब्रांड के अंतर्गत प्रेशर कुकर, नॉन-स्टिक कुकवेयर, इंडक्शन टॉप, मिक्सर ग्राइंडर, इत्यादि बनाती और बेचती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी BLACK+DECKER ब्रांड से प्रीमियम, सेमी प्रीमियम और वैल्यू रेंज में किचन सॉल्यूशन्स लाने की भी तैयारी में है. वर्तमान में कंपनी के बैंगलोर और बद्दी (हिमाचल प्रदेश) में दो मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है.
IPO से जुटाए पैसे का इस्तेमाल स्टोव क्राफ्ट लिमिटेड उधार चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए करेगी.
क्या है इशू साइज?
स्टोव क्राफ्ट (Stove Kraft) IPO में 95 करोड़ के नए शेयर जारी होंगे, जबकि बाकी करीब 317 करोड़ के शेयर वर्तमान निवेशकों और प्रमोटर के ऑफर फॉर सेल (OFS) के होंगे. प्रमोटर राजेंद्र गाँधी और सुनीता राजेंद्र गाँधी इस OFS में 6,90,700 और 59,300 इक्विटी शेयर बेच रहे है. इसी तरह सेकुया कैपिटल और SCI कैपिटल भी 14,92,080 और 60,07,920 शेयरों की बिक्री करेंगे.
प्राइस बैंड और लॉट-
स्टोव क्राफ्ट पब्लिक इशू में शेयरों की बिक्री के लिए ₹384-₹385 रूपये का प्राइस बैंड तय किया गया है. रिटेल निवेशक कम से 38 या उसके मल्टीपल में शेयरों के लिए अपनी रूचि दिखा सकते है. अपर प्राइस बैंड पर इस तरह एक लॉट के लिए इन्वेस्टर को ₹14,630 निवेश करने होंगे.
अपर प्राइस बैंड पर स्टोव क्राफ्ट IPO का कुल इशू साइज 412.62 करोड़ का है. एंकर निवेशकों के लिए यह IPO 22 जनवरी को खुला रहेगा.
क्या हैं उम्मीदें?
स्टोव क्राफ्ट के सभी उत्पाद विशेषकर प्रेशर कुकर और कुकटॉप मार्केट में काफी प्रचलित हैं. कंपनी का डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क काफी फैला हुआ है जिससे विस्तार में मदद मिलेगी. IPO मार्केट में हालिया तेजी का भी इस ऑफर को फायदा मिलने की उम्मीद है.
कंपनी का फाइनेंशियल परफॉरमेंस बीते वर्षों में अच्छा रहा है. 31 मार्च 2020 के अनुसार कंपनी का रेवेन्यू 670 करोड़ था जो 2019 में 640 और 2018 में 528 करोड़ रहा था. मार्च 2020 के अनुसार प्रॉफिट भी 2019 के 7.36 करोड़ से बढ़कर 31.7 करोड़ पर पहुंच गया. वित्त वर्ष 2021 की सितम्बर तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 287 करोड़ रहा.
बुक मैनेजर-
इस पब्लिक इशू के लिए एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड और JM फाइनेंशियल लिमिटेड लीड मैनेजर की भूमिका में है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)