ADVERTISEMENTREMOVE AD

SBI के बाद चार बैंकों ने भी सस्ता किया लोन,जानिए क्या है रेट?  

आरबीआई की रेट कटौती के बाद बैंकों ने भी लोन सस्ता करना शुरू किया 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एसबीआई के बाद चार और बैंकों ने अपना लोन सस्ता कर दिया है. सिंडिकेट बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और आइडीबाई बैंक के बाद अब केनरा बैंक ने लोन सस्ता किया है. केनरा बैंक ने सभी मेच्योरिटी पीरियड के लोन पर MCLR में 0.10 प्रतिशत की कटौती की है. यह कटौती सात अगस्त से लागू हो गई है. केनरा बैंक पिछले छह माह में एमसीएलआर में कुल मिलाकर 0.20 प्रतिशत की कटौती कर चुका है. इस तरह एक साल की एमसीएलआर घटकर 8.50 प्रतिशत पर आ गई है, जो पहले 8.70 प्रतिशत थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

SBI की लोन रेट कटौती

भारतीय स्टेट बैंक ने सभी अवधि के कर्ज पर ब्याज दर 0.15 फीसदी घटा दी है. इसके बाद SBI की एक साल वाली MCLR 8.40 फीसदी से घटकर 8.25 फीसदी हो गई है. बैंक की नई कर्ज दरें 10 अगस्त से लागू होंगी.

आईडीबीआई

आईडीबीआई बैंक ने एक साल की अवधि के कर्ज पर MCLR को 0.10 फीसदी कम करके 8.95 फीसदी कर दिया है. तीन महीने से तीन साल के लिए ब्याज दरों में 0.05 से 0.15 फीसदी की कटौती की गई है. नई दरें 12 अगस्त से लागू होंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स

ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स बैंक ने MCLR में 0.10 फीसदी तक की कटौती करने का फैसला किया है. एक साल के कर्ज की MCLR 0.10 फीसदी घटकर अब 8.55 फीसदी पर आ गई है.
नई दरें 10 अगस्त से लागू होंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिंडिकेट बैंक

अभी तक MCLR रेट में सबसे ज्यादा कटौती सिंडिकेट बैंक ने की है. सिंडिकेट बैंक ने अपने MCLR में 0.25 फीसदी की कटौती की है. सिंडिकेट के नए रेट 12 अगस्त यानी सोमवार से लागू होंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

RBI ने वित्त वर्ष 2019-20 की तीसरी मॉनSटरी पॉलिसी रिव्यू मीटिंग में रेपो रेट में 0.35 फीसदी की कटौती की गई थी. इस साल RBI 4 बार में 1.15 फीसदी रेपो रेट घटा चुका है. अब रेपो रेट 5.40 फीसदी और रिवर्स रेपो रेट 5.15 फीसदी हो गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×