ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिकने से पहले 4 हिस्सों में बंटेगी एयर इंडिया

एयर इंडिया को बेचने की योजना के तहत कंपनी को 4 हिस्सों में बांटा जाएगा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कर्ज के बोझ तले दबे सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया में एफडीआई को मंजूरी के बाद केंद्र सरकार ने एयर इंडिया को बेचने की योजना तैयार कर ली है. प्रस्तावित मसौदे के तहत कंपनी को 4 हिस्सों में बांटा जाएगा. नागरिक विमानन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि विनिवेश की यह प्रक्रिया इस साल के आखिर तक पूरी कर ली जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस तरह होंगे 4 हिस्से

रिपोर्ट के मुताबिक एयर इंडिया को जिन चार हिस्सों में बांटा जाएगा, उनमें कोर एयरलाइंस बिजनेस, रीजनल आर्म, ग्राउंड हैंडलिंग और इंजीनियरिंग ऑपरेशंस में बांटा जाएगा. सरकार ने प्रस्तावित विनिवेश योजना के हिस्से के रूप में इनमें से प्रत्येक में कम से कम 51 फीसदी के विनिवेश की पेशकश की है. विमानन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने एक इंटरव्यू में कहा है कि कोर एयरलाइंस बिजनेस, जिसमें एअर इंडिया और एअर इंडिया एक्सप्रेस शामिल है, को एक कंपनी के रूप में पेश किया जाएगा.

एयर इंडिया को बेचने की योजना के तहत कंपनी को 4 हिस्सों में बांटा जाएगा
प्रत्येक हिस्से में कम से कम 51 फीसदी के विनिवेश की पेशकश की गई है.
(फोटो: Facebook/Air India) 
0

मसौदे पर मतभेद

पिछले हफ्ते भारत सरकार ने एयर इंडिया में विदेशी निवेशकों को 49 फीसदी की हिस्सेदारी रखने की मंजूरी दी थी. संसद की स्थाई समिति ने अपनी मसौदा रिपोर्ट में कहा था कि एयर इंडिया में हिस्सेदारी को बेचने का सही समय नहीं है और एयरलाइन को फिर से खड़ा होने के लिए कम से कम पांच साल दिए जाने चाहिए. समिति के कुल 31 सदस्यों में 15 सदस्य बीजेपी के, एक-एक सदस्य सहयोगी तेलगूदेशम पार्टी, अपना दल और आरएलएसपी के, तीन सदस्य कांग्रेस के, तीन सदस्य तृणमूल कांग्रेस के और एक-एक सदस्य सपा, वाईएसआर कांग्रेस, राजद, राकांपा, बीजद, माकपा और अन्नाद्रमुक के हैं. हालांकि समिति में बीजेपी और एनडीए का बहुमत है, जो एयर इंडिया में सरकार की हिस्सेदारी बेचने के पक्ष में हैं, लेकिन बाकी पार्टियों के सदस्य इस मसौदे का विरोध कर रहे हैं. संसद की स्थायी समिति में एअर इंडिया के विनिवेश को लेकर अरसे से विवाद चल रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
एयर इंडिया को बेचने की योजना के तहत कंपनी को 4 हिस्सों में बांटा जाएगा
भारी कर्ज के बोझ तले दबी है एयर इंडिया
(फोटो: Facebook/Air India) 

कर्ज का कितना बोझ

आंकड़ों के मुताबिक मार्च 2017 के अंत में एयर इंडिया के ऊपर कुल कर्ज 48,877 करोड़ रुपये था, जिसमें से 17,360 करोड़ रुपये विमान ऋण था और 31,517 करोड़ रुपये पूंजीगत ऋण था. जाहिर है मौजूदा वक्त में कर्ज की ये रकम इससे कहीं ज्यादा बढ़ गयी होगी.

ये भी पढ़ें - एयर इंडिया के चेयरमैन ने कहा, काम नहीं किया तो खत्म हो जाएगी कंपनी

[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़ि‍या मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×