ADVERTISEMENTREMOVE AD

एयर इंडिया के चेयरमैन ने कहा, काम नहीं किया तो खत्म हो जाएगी कंपनी

प्रदीप सिंह खरोला ने दिसंबर में ही एयर इंडिया के चेयरमैन का पदभार संभाला है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

विमान कंपनी एयर इंडिया के चेयरमैन प्रदीप सिंह खरोला ने अपने कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए मेहनत से काम करने की नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि एयरलाइन्स को बेहतर बनाने के लिए पेशेवर और मेहनत से काम करने की जरूरत है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
एयर इंडिया चेयरमैन ने कहा, “यदि हम अपनी कंपनी खत्म नहीं करना चाहते हैं, तो हमें अपना काम सही ढंग से करना ही होगा.”

खरोला ने इसी महीने दिसंबर में एयर इंडिया के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर का पदभार संभाला है. उन्होंने कहा कि एयरलाइन्स को संकट से निकालने की जिम्मेदारी सभी कर्मचारियों पर है. बता दें, सरकार एयर इंडिया के विनिवेश की तैयारी कर रही है.

हमें पेशेवर रवैया अपनाना होगा. साथ ही एयरलाइन्स को संकट से निकालने के लिए काफी मेहनत भी जरूरी है. आपके कठिन परिश्रम से हाल के समय में कुछ परिचालन मानकों पर एयर इंडिया की स्थिति सुधरी है, लेकिन अभी हमें लंबा रास्ता तय करना है.
प्रदीप सिंह खरोला, चेयरमैन, एयर इंडिया

सरकार फिलहाल घाटे में चल रही एयरलाइन्स के विनिवेश के तौर तरीके पर काम कर रही है. खरोला ने कर्मचारियों से ये भी कहा कि उन्हें अपनी पूरी कोशिश करनी होगी और सभी बाधाओं को दूर करना होगा, जिससे एयरलाइन्स को फिर उसकी क्षमता के स्तर पर लाया जा सके.

ये भी पढ़ें-एयर इंडिया ने इंडिगो की ली चुटकी, कहा Un‘beat’able है हमारी सर्विस

मैं आप सभी से कहूंगा कि एयर इंडिया का गौरव और सम्मान वापस लाने के लिए आपको लगातार अपने पेशेवर प्रयास को आगे बढ़ाना होगा.
नए साल पर एयर इंडिया चेयरमैन खरोला का कर्मचारियों को संदेश

बता दें, मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने 28 जून को एयर इंडिया और इसकी पांच सब्सिडी कंपनी को निजीकरण की सैद्धान्तिक मंजूरी दी थी.

ये भी पढ़ें- दिल्ली एयरपोर्ट पर महिला ने एयर इंडिया के कर्मचारी को मारा थप्पड़

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×