ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिलायंस कैपिटल और होम फाइनेंस में सब ठीक नहीं? ऑडिटर चिंतित

रिलायंस कैपिटल के इंटर कॉरपोरेट डिपोजिट से लेकर रिलायंस हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड को लेकर चिंता बरकरार है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रिलायंस कैपिटल लिमिटेड ने पिछले वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही और इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही की वित्तीय कमाई के आंकड़े अब प्रकाशित किए हैं. लेकिन वित्तीय कमाई के मोर्चे को छोड़ भी दें तो कंपनी के लिए चिंता पैदा करने वाली कई और बातें हैं. इंटर कॉरपोरेट फंडिंग से लेकर सब्सिडियरी कंपनियों के हालात और हाउसिंग फाइनेंस कंपनी रिलायंस होम फाइनेंस को होने वाले घाटे तक, तमाम ऐसे मुद्दे हैं जो कंपनी के लिए खतरे की तरह मौजूद हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लगातार कई ऑडिटरों ने दिया था इस्तीफा

मार्च में खत्म होने वाली तिमाही का रिजल्ट दाखिल में होने वाली देरी के लिए इसके दो ऑडिटरों में एक प्राइस वाटरहाउस एंड कंपनी के इस्तीफे को जिम्मेदार माना जा रहा है. पिछले तीन महीने के दौरान रिलायंस ग्रुप की कंपनियों के चार ऑडिटर इस्तीफा दे चुके हैं. इसी जून में प्राइस वाटरहाउस एंड कंपनी ने इस्तीफा दिया था. प्राइस वाटरहाउस एंड कंपनी रिलायंस कैपिटल और रिलायंस होम फाइनेंस की ऑडिटर थी.

इंटर कॉरपोरेट डिपोजिट को लेकर बढ़ी चिंता

रिलायंस कैपिटल के इंटर कॉरपोरेट डिपोजिट से लेकर रिलायंस हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड को लेकर चिंता बरकरार है. रिलायंस हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड की ओर से जनरल परपज कैटेगरी' के तहत दिए गए लोन को लेकर चिंता जताई जा रही है. इसमें अनिल अंबानी ग्रुप की कंपनियां भी शामिल हैं.

रिलायंस हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने ग्रुप की कुछ कंपनियों को लोन दिया. इससे लोन हासिल करने वाली कंपनियों ने आगे भी कुछ कंपनियों को लोन दिया. इसके ऑडिटर धीरज एंड धीरज चार्टर्ड अकाउंटेंट्स का ऑब्जर्वेशन यह था कि इन लोन्स में कुछ डेविएशन हुआ है. इस कैटेगरी का लोन मार्च के आखिर में 7850 करोड़ रुपये से बढ़ कर 8,087 करोड़ रुपये हो गया था.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिलायंस हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने कहा था कि ये लोन सिक्योर्ड हैं. जबकि इसके ऑडिटर ने कहा था उन्हें इस बात के सबूत नहीं मिल रहे हैं कि इन लोन्स के मूल धन और ब्याज की वापसी हुई है. इन चीजों ने कंपनी को लेकर नई चिंता पैदा की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×