ADVERTISEMENTREMOVE AD

Share Market: बजट का शेयर बाजार पर असर, सेंसेक्‍स अपने स्तर से 1061 अंक टूटा

रिपोर्ट के मुताबिक निफ्टी पर FMCG और आईटी इंडेक्‍स 1 फीसदी मजबूत हुए हैं.

Published
Share Market: बजट का शेयर बाजार पर असर, सेंसेक्‍स अपने स्तर से 1061 अंक टूटा
i
Like
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

(Union Budget 2023 से जुड़े सवाल? 3 फरवरी को राघव बहल के साथ हमारी विशेष चर्चा में मिलेंगे सवालों के जवाब. शामिल होने के लिए द क्विंट मेंबर बनें)

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) बुधवार, 1 फरवरी को संसद में 2023 का बजट (Budget 2023) पेश किया. इस दौरान उन्होंने वित्तीय वर्ष 2023-24 में एग्रीकल्चर क्रेडिट टारगेट को 11 प्रतिशत से अधिक बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है. वित्त मंत्री ने संसद में केंद्रीय बजट 2023 पेश करते हुए इसका ऐलान किया. बजट में किए गए कई ऐलानों का प्रभाव शेयर मार्केट में भी देखने को मिला है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1200 अंकों के करीब मजबूत होने के बाद सेंसेक्‍स ऊपरी स्‍तरों से 1061 अंक टूटकर बंद हुआ है. निफ्टी 17600 के करीब आ गया है. बजट पेश होने के बाद कारोबार में सेंसेक्‍स 60773 तक मजबूत हुआ था जबकि निफ्टी 17950 के आगे निकल गया था.

फिलहाल ट्रेडिंग के अंत में सेंसेक्‍स में 162 अंकों की तेजी रही और यह 59712 के लेवल पर बंद हुआ है जबकि निफ्टी 46 अंक टूटकर 17,616 के लेवल पर बंद हुआ है.

शेयर बाजार के जानकारों के मुताबिक, इससे गोदरेज एग्रोवेट, ब्रिटानिया और टाटा कंज्यूमर्स जैसे शेयरों में नुकसान होने वाला है.

Mint की रिपोर्ट के मुताबिक शेयर बाजार के विशेषज्ञों ने कहा कि इस बजट के प्रस्तावों से कमोडिटी आधारित शेयरों को फायदा हो सकता है, इसके अलावा एक्सपर्ट्स ने मध्यम से लंबी अवधि के निवेशकों को आईटीसी, ब्रिटानिया, गोदरेज एग्रोवेट और टाटा कंज्यूमर शेयरों पर नजर रखने की सलाह दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Financial Express की रिपोर्ट के मुताबिक आज अधिकतर सेक्‍टरों में बिकवाली रही है. हालांकि IT शेयरों और FMCG शेयरों में खरीदारी हुई है.

रिपोर्ट के मुताबिक निफ्टी पर FMCG और आईटी इंडेक्‍स 1 फीसदी मजबूत हुए हैं. बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्‍स लाल निशान में बंद हुए हैं और मेटल इंडेक्‍स 4.50 प्रतिशत टूट गया है. ऑटो, फार्मा और रियल्‍टी इंडेक्‍स भी लाल निशान में बंद हुए हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक इस बजट प्रस्ताव के लाभ पर बात करते हुए आईआईएफएल सिक्योरिटीज वाइस प्रेसीडेंट अनुज गुप्ता ने कहा कि वित्त मंत्री का एग्रीकल्चर क्रेडिट टारगेट को 18 लाख करोड़ से रुपए से बढ़ाकर 20 लाख करोड़ करने का प्रस्ताव है.

आईटीसी के शेयर क्यों बढ़ रहे हैं, इस पर Choice Broking के कार्यकारी निदेशक सुमीत बगड़िया ने कहा कि

तंबाकू कंपनी को इस बजट प्रस्ताव से कुछ हद तक लाभ होने की उम्मीद है और आईटीसी के शेयर चार्ट पैटर्न पर सकारात्मक दिख रहे हैं और कोई भी इस स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में जोड़ सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×