ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडिगो का सफर महंगा,यात्रियों पर लगेगा 400 रुपये तक फ्यूल सरचार्ज

विमान ईंधन की कीमतों में इजाफे के बाद इंडिगो ने सरचार्ज लगाने का फैसला किया 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश की सबसे बड़ी एयरलाइंस इंडिगो ने विमान ईंधन के दाम में इजाफे के बाद घरेलू रूटों पर प्रति पैसेंजर 400 रुपये तक का सरचार्ज लगा दिया है.विमान ईंधन में हाल की बढ़ोतरी का बोझ पैंसेजरों पर डालने वाली इंडिगो पहली घरेलू एयरलाइंस है. एयरलाइंस ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा है कि एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में बढ़ोतरी फ्यूल सरचार्ज दोबारा शुरू करने का फैसला किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडिगो एयरलाइंस के फैसले के मुताबिक

1000 किलोमीटर से कम दूरी के रूटों हर टिकट पर 200 रुपये और इससे ज्यादा लंबे रूटों पर 400 रुपये का सरचार्ज लगाया गया

एयरलाइंस कंपनी के बयान में कहा गया है कि यह मामूली बढ़ोतरी है. इससे विमान यात्रियों पर ज्यादा बोझ नहीं पड़ेगा और न ही विमान यात्रियों की संख्या में गिरावट आएगी.

क्यों लगाया सरचार्ज

दरअसल एयरलाइंस के ऑपरेशन कॉस्ट में 40 फीसदी हिस्सेदारी विमान ईंधन की लागत की होती है. ऑपरेशन कॉस्ट में सबसे ज्यादा इसी की हिस्सेदारी है. इसके अलावा रुपये में आई गिरावट की वजह से भी एयरलाइंस पर दबाव बढ़ा है. एयरलाइंस ने कहा है कि वह तेल कीमतों के मद्देनजर सरचार्ज पर नजर रखेगी. अगर तेल की कीमतों में गिरावट आएगी तो सरचार्ज वापस लिया जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडिगो के चीफ कॉमर्शियल अफसर संजय कुमार ने कहा कि इस महीने पिछले साल के मई की तुलना में इस महीने एटीएफ की कीमत में 25 फीसदी इजाफा हो चुका है. इसलिए एयरलाइंस को बढ़ी कीमतों को यात्रियों से साझा करने पर मजबूर होना पड़ा.

उन्होंने कहा कि पिछले एक दशक के दौरान महंगाई की तुलना में हवाई यात्रा के किरायों में 50 फीसदी की कमी आई है. हमें उम्मीद है कि फ्यूल सरचार्ज की वजह से यात्रियों पर ज्यादा बोझ नहीं बढ़ेगा. इंडिगो एयरलाइंस के विमानों में हर दिन डेढ़ लाख यात्री सफर करते हैं. उम्मीद है उनका समर्थन मिलता रहेगा.

ये भी पढ़ें- इंडिगो, जेट और अब टाटा ने कहा बाय बाय, एयर इंडिया को कौन खरीदेगा?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×