मुश्किल वक्त से गुजर रहे कारोबारी अनिल अंबानी (Anil Ambani) ने शुक्रवार को UK की एक अदालत को बताया कि वह एक साधारण जिंदगी जी रहे हैं, सिर्फ एक कार चलाते हैं और उन्होंने अपनी लीगल फीस के भुगतान के लिए गहने तक बेच दिए. अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.
अनिल अंबानी ने बताया कि उन्हें जनवरी और जून 2020 के बीच गहनों के लिए 9.9 करोड़ रुपये मिले थे और अब उनके पास कोई भी अहम चीज नहीं है.
जब उनसे लग्जरी कारों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘’ये अटकलों पर आधारित मीडिया स्टोरी हैं. मेरे पास कभी भी रॉल्स रॉयस नहीं रही है. फिलहाल, मैं सिर्फ एक कार का इस्तेमाल करता हूं.’’
अंबानी ने यह भी कहा कि रिलायंस इनोवेंचर्स में उनके 12 मिलियन एक्विटी शेयर ''बेकार'' हैं.
मई 2020 में इंग्लैंड और वेल्स के हाई कोर्ट ने रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी को चीन के तीन बैंकों को 21 दिन के अंदर 71.7 करोड़ डॉलर का भुगतान करने को कहा था. कोर्ट ने कहा था कि अंबानी जिस व्यक्तिगत गारंटी को विवादित मानते हैं वह उन पर बाध्यकारी है.
हालांकि, जब तय समयसीमा में इस राशि का भुगतान नहीं हुआ तो 15 जून को चीनी बैंकों ने अंबानी की संपत्तियों पर एक डिस्क्लोजर ऑर्डर की मांग की.
29 जून को मास्टर डेविसन ने अंबानी को दुनियाभर में उनकी संपत्तियों को लेकर हलफनामा दाखिल करने का आदेश दिया था.
शुक्रवार को हुई सुनवाई के बाद इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना समेत मामले से जुड़े तीनों चीनी बैंकों ने बयान जारी कर कहा कि उनका इरादा अंबानी के खिलाफ सभी उपलब्ध कदम उठाने का है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)