ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूक्रेन-रूस वॉर का असर- क्रूड ऑयल की कीमतों में उछाल, दुनिया भर में बढ़ी महंगाई

रूस द्वारा यूक्रेन पर हमला किए जाने से पहले ही ग्लोबल ऑयल मार्केट में सख्ती नजर आ रही थी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

O,PEC+ मीटिंग से पहले ब्रेंट क्रूड आयल की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ब्रेंट ऑयल अब 110 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंचा है. पिछले दिनों अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (IEA) ने चेतावनी दी थी कि यूक्रेन पर रूस (Russia) के आक्रमण के बाद वैश्विक ऊर्जा सुरक्षा खतरे में है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक लंदन और न्यूयॉर्क दोनों जगह लगभग 6% की बढ़ोतरी हुई है. एनर्जी मार्केट्स में स्थिति बहुत गंभीर है. आईईए के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर फतिह बिरोल ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका और अन्य अर्थव्यवस्थाओं ने तेल भंडार जारी रखने पर सहमति जताई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
रूस द्वारा यूक्रेन पर हमला किए जाने से पहले ही ग्लोबल ऑयल मार्केट में सख्ती नजर आ रही थी.

रूसी एक्सपोर्ट में व्यवधान से कच्चे तेल की कीमतों में और भी बढ़ोतरी हो सकती है. व्यापारी दो साल से अधिक समय के में सबसे अधिक पेमेंट कर रहे हैं, जबकि मॉर्गन स्टेनली सहित कई बैंकों ने निअर-टर्म के पूर्वानुमानों को बढ़ावा दिया है.

दुनिया भर में मंहगाई

दुनिया भर की सरकारें बढ़ती मंहगाई के दबाव का सामना कर रही हैं, क्योंकि रूस पर लगाए जा रहे प्रतिबंधों का असर होने से ऊर्जा, धातु और अनाज की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इससे अमेरिका और उसके सहयोगियी देशों ने कीमतों को कम करने के लिए 60 मिलियन बैरल स्ट्रैटेजिक ऑयल रिजर्व्स जारी करने को प्रेरित हुए हैं. हालांकि पिछले साल के अंत में इसी तरह की कार्रवाई का बहुत कम प्रभाव पड़ा.

0
रूस के प्रमुख उरल्स (Urals) कच्चे तेल को रिकॉर्ड डिस्काउंट पर बिक्री के लिए पेश किया गया था, लेकिन कोई बोली लगाने वाला नहीं मिला.

यह खरीदारों की सावधानी को उजागर करता है. अमेरिका और उसके सहयोगियों ने अब तक रूसी वस्तुओं पर सीधे पेनाल्टी लगाने से रोक दिया है, व्यापार रुक रहा है, क्योंकि बैंक फाइनेंसिंग और शिपिंग लागत में बढ़ोतरी करते हैं.

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड बैंकिंग ग्रुप लिमिटेड के वरिष्ठ कमोडिटी स्ट्रेटिजिस्ट डेनियल हाइन्स ने कहा...

मैं तेल को केवल उच्च स्तर पर देख सकता हूं. मार्केट इस वास्तविकता से जाग रहा है कि हम पहले से ही बिना किसी फॉर्मल सैंक्शन के रूस के तेल पर बाधाओं का सामना कर रहे हैं. यह देखना मुश्किल है कि ओपेक क्या कर सकता है.

कीमतों में और अधिक बढ़ोतरी की उम्मीद

यूक्रेन पर रूस का आक्रमण एक खतरनाक दौर में दाखिल हो रहा है, जिसके बाद अधिक प्रतिबंध लग सकते हैं. राष्ट्रपति जो बाइडेन दोनों पक्षों के सांसदों के दबाव का सामना कर रहे हैं कि वे रूस को कॉस्ट बढ़ाने के लिए रूसी तेल और गैस के अमेरिकी आयात में कटौती करें, जो संभवतः वैश्विक कीमतों में एक बार और बढ़ोतरी करेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूक्रेन पर रूस के आक्रमण का असर दूर तक हुआ है. BP Plc और Shell Plc जैसी प्रमुख तेल कंपनियां रूस से बाहर निकल रही हैं, जबकि सिंगापुर सहित दुनिया भर के बैंक कच्चे माल के लिए ट्रेड फाइनेंसिंग को प्रतिबंधित कर रहे हैं. यहां तक ​​​​कि स्कॉटलैंड के एक छोटे से द्वीपसमूह के निवासी भी एक रूसी तेल टैंकर को डॉकिंग से रोकने के लिए हर मुमकिन कोशिशों में लगे हुए हैं.

आंकड़ों जानकार लोगों के मुताबिक अलग से अमेरिकी पेट्रोलियम संस्थान ने पिछले सप्ताह अमेरिकी कच्चे माल की लिस्ट में 6.1 मिलियन बैरल की गिरावट दर्ज की. एपीआई ने कहा कि कुशिंग में प्रमुख भंडारण हब में भी गिरावट आई है.

बता दें कि एनर्जी इनफॉर्मेशन एडमिनिस्ट्रेशन के आंकड़े बुधवार के बाद आने वाले हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×