ADVERTISEMENTREMOVE AD

खुदरा महंगाई दर में फिर इजाफा,चार महीने के शिखर पर पहुंची 

महंगाई की वजह से आरबीआई को ब्याज दरें बढ़ानी पड़ी 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महंगाई बढ़ने की आशंका को देखते हुए आरबीआई की ओर से पॉलिसी दरें बढ़ाने के एक सप्ताह बाद ही खुदरा महंगाई दर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मई में खुदरा महंगाई सूचकांक (CPI) में 4.87 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. जबकि अप्रैल में यह 4.58 फीसदी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिजर्व बैंक बढ़ती महंगाई से चिंतित

केंद्रीय सांख्यिकी दफ्तर की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक मई में खुदरा महंगाई में 4.87 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई जबकि अप्रैल में यह 4.58 फीसदी थी. ब्लूमबर्ग की ओर से अर्थशास्त्रियों की बीच कराए गए सर्वेक्षण में खुदरा महंगाई दर में 4.9 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज कराने का अनुमान लगाया गया था.

दरअसल महंगाई दर आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) के लिए चिंता का विषय बनी हुई है. यही वजह है इस बार आरबीआई की मौद्रिक नीति समीक्षा के दौरान रेपो रेट में बढ़ोतरी करने का फैसला किया गया. कमेटी की सिफारिश पर रेपो रेट 6 से बढ़ा कर 6.25 फीसदी कर दिया गया था.

कमेटी का कहना था कि कच्चे तेल में महंगाई और मकान की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से महंगाई बढ़ रही है. कमेटी का कहना था कि मजदूरी और इनपुट लागत में बढ़ोतरी की वजह से खुदरा मंहगाई दर बढ़ सकती है. रिजर्व बैंक का कहना है कि मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही में खुदरा महंगाई दर 4.8 से 4.9 फीसदी के बीच रह सकती है.

0

इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च के चीफ इकोनॉमिस्ट देवेंद्र कुमार पंत ने कहा

पिछले साल मई में मजबूत बेस इफेक्ट और कच्चे तेल की कीमतों में इजाफे की वजह से महंगाई इस साल मई में बढ़ गई.

इस महीने खाद्य महंगाई में बढ़ोतरी की वजह से महंगाई में बढ़ोतरी हुई. फलों, सब्जियों, अनाज, तेल और फैट्स के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की गई. इस वजह से महंगाई में इजाफा हुआ.

ये भी पढ़ें- EPFO ने PF पर ब्याज दर घटाई, 8.65% से घटकर 8.55% हुई रेट

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×