ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएफ पर मिलेगा अब ज्यादा ब्याज,8.55 से बढ़ कर 8.65% हुआ रेट 

पीएफ पर कर्मचारियों को 8.55 के बजाय 8.65 ब्याज मिलेगा

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नौकरीपेशा लोगों के लिए खुशखबरी है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने 2018-19 के लिए पीएफ पर ब्याज दर में बढ़ोतरी कर दी है. अब पीएफ पर कर्मचारियों को 8.55 की बजाय 8.65 फीसदी ब्याज मिलेगा. इसका करीब 6 करोड़ कर्मचारियों को फायदा मिलेगा.

पिछले साल 2017-18 के लिए ईपीएफओ ने पीएफ पर ब्याज दर 8.65 से घटाकर 8.55 फीसदी कर दी थी. इस साल ब्याज दर फिर उसी रेट पर आ गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2016-17 में ईपीएफओ ने 8.65 फीसदी की दर से पीएफ पर ब्याज घोषित किया था. 2015-16 में ब्याज की दर 8.8 फीसदी थी. जबकि 2014-15 और 2013-14 में 8.75 फीसदी ब्याज था.

वित्त मंत्रालय के पास भेजा जाएगा प्रस्ताव

सीबीटी की बैठक के बाद श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने गुरुवार को कहा कि ईपीएफओ ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए भविष्य निधि जमा पर 8.65 फीसदी ब्याज देने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि अब इस प्रस्ताव को वित्त मंत्रालय के पास भेजा जाएगा.

सीबीटी के फैसला लेने के बाद प्रस्ताव को मंजूरी के लिए वित्त मंत्रालय भेजा जाता है. वित्त मंत्रालय से अनुमति मिलने के बाद ब्याज को ग्राहकों के खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×