जी एंटरटेनमेंट का मालिकाना सुभाषचंद्रा परिवार से डिजनी, मुकेश अंबानी की रिलायंस या किसी और के पास भी जा सकता है. एसेल ग्रुप के चेयरमैन सुभाषचंद्रा के बेटे और जी एंटरटेनमेंट के एमडी पुनीत गोयनका ने साफ संकेत दिए हैं कि अच्छी कीमत मिली तो परिवार अपनी पूरी 42 परसेंट हिस्सेदारी बेच सकता है.
स्टार इंडिया अब डिजनी के पास है तो क्या अब जी एंटरटेनमेंट की आधी हिस्सेदारी पर भी उसकी नजर है? हालांकि मार्केट में अटकलें तो ये भी है कि मुकेश अंबानी की रिलायंस भी इसे खरीदना चाहती है.
जीटीवी के सीरियल कुंडली-भाग्य की कहानी में ये चौंकाने वाला ट्विस्ट है. भारत की मीडिया इंडस्ट्री में नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो जैसे प्लेयर आ चुके हैं और भारी ग्रोथ की गुंजाइश देखते हुए मीडिया कंपनियों के मर्जर और खरीद की बड़ी हलचल की आहट साफ नजर आ रही है.
दिन भर बाजार में यही चर्चा रही कि आखिर सुभाष चंद्रा अपने ग्रुप की सबसे कीमती कंपनी में आधी हिस्सेदारी क्यों बेच रहे हैं.
आइए एक एक करके तमाम सवालों का जवाब तलाशते हैं.
सुभाषचंद्रा राज्यसभा में सांसद हैं. अभी राजनीतिक तौर पर पावरफुल हैं. उनके एसेल ग्रुप का काम कई सेक्टर में फैला है. जी एंटरटेनमेंट चलाने वाली कंपनी एसेल ग्रुप को कारोबार और फैलाने के लिए पैसे की जरूरत भी है. एक ये भी वजह हो सकती है कि अच्छे ऑफर आ रहे हों.
कौन हो सकता है खरीदार
- हिस्सेदारी को खरीदने की दौड़ में कई देशी विदेशी कंपनियां हैं.
- मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज जिसके पास पहले से ही मीडिया कंपनी नेटवर्क 18 है.
- अमेरिकी केबल कंपनी कॉमकास्ट
- अमेरिकी एंटरटेनमेंट कंपनी डिजनी
- सरप्राइज के तौर पर गूगल और एपल के साथ चीनी इंटरनेट कंपनी अलीबाबा का भी नाम उभरा
रिलायंस के पास नेटवर्क 18 और वायकॉम हैं. उनके पास कलर्स, एमटीवी जैसे एंटरटेनमेंट और म्यूजिक चैनल भी हैं. ऐसे में रिलायंस के लिए जी एंटरटेनमेंट बड़ी स्ट्रैटिक खरीद होगी.
जी एंटरटेनमेंट में क्या हुआ?
एसेल ग्रुप के प्रोमोटरों सुभाष चंद्रा और उनके परिवार के सदस्यों ने फैसला किया है कि जी एंटरटेनमेंट में आधी हिस्सेदारी बेच दी जाए.
जी एंटरटेमेंट में प्रोमोटरों की 42 परसेंट हिस्सेदारी है. मतलब 21 परसेंट हिस्सेदारी बिकेगी. इससे जुटाई गई रकम का इस्तेमाल एसेल ग्रुप में पैसे की जरूरतों के लिए भी होगा.
एसेल ग्रुप ने अमेरिकी इन्वेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैक्स और यूरोप के लॉयन ट्री को एडवाइजर बनाया है. सौदे के बारे में 2019 मार्च अप्रैल तक ऐलान होने की उम्मीद है.
सुभाष चंद्रा परिवार क्यों बेच रहा है हिस्सेदारी
सुभाष चंद्रा के बेटे और जी एंटरटेनमेंट के एमडी पुनीत गोयनका के मुताबिक
हम घरेलू बाजार में बहुत अच्छा कर रहे हैं लेकिन अब वो वक्त गया जब हम सिर्फ अपने दम पर सब कुछ किया जा सकता था. अब जी कंटेंट और टेक्नोलॉजी कंपनी बनना चाहती है.
लेकिन जानकारों के मुताबिक मीडिया में नए ग्लोबल प्लेयर के कंपिटीशन बढ़ने और डिस्ट्रिब्यूशन का बढ़ता खर्च और दबाव ने भी शायद इस फैसले में भूमिका निभायी होगी.
कितना बड़ा है जी एंटरटेनमेंट
जी ग्रुप के पास 5 कैटेगरी में 37 चैनल हैं. इसमें न्यूज, म्यूजिक, जनरल एंटरटेनमेंट, फिल्म, लाइफस्टाइल, फूड चैनल शामिल हैं. इसके अलावा अभी वीडियो ऑन डिमांड ZEE5 प्लेटफॉर्म भी है.
2017-18 में कंपनी की बैलेंसशीट
- आय 6,685.7 करोड़ रुपए
- मुनाफा 1,477.8 करोड़ रुपए
प्रमोटरों की हिस्सेदारी का दाम
- प्रमोटरों की 41.62 परसेंट हिस्सेदारी
- मौजूदा बाजार भाव में हिस्सेदारी का दाम 17,513.5 करोड़ रुपए
- आधा हिस्सा (21 परसेंट) बेचने से करीब 8,500 करोड़ रुपए का अनुमान
हालांकि जी एंटरटेनमेंट के एमडी पुनीत गोयनका के मुताबिक मार्केट भाव से 30 परसेंट ज्यादा प्रीमियम पर उनकी हिस्सेदारी बिकने की उम्मीद है.
गिरवी रखे हैं प्रमोटरों के शेयर
सुभाष चंद्रा परिवार जी एंटरटेनमेंट का प्रमोटर है.
स्टॉक एक्सचेंज की जानकारी के मुताबिक...
- प्रमोटरों की आधी से ज्यादा हिस्सेदारी (24 परसेंट ) गिरवी
- गिरवी रखे इन शेयरों के दाम 23,000 करोड़ रुपए
- कंपनी में विदेशी निवेशकों की 40.81 परसेंट हिस्सेदारी
- म्यूचुअल फंड का 6 परसेंट और लाइफ इंश्योरेंस का 5 परसेंट हिस्सा
जी एंटरटेनमेंट में सालभर में निवेशकों के 25% रकम साफ
कंपनी पिछले एक साल से तगड़े कंपिटीशन का सामना कर रही है. पिछले एक साल में मार्केट कैप 55,879 करोड़ रुपए से 13 हजार करोड़ रुपए घटकर 42,078 करोड़ रुपए ही रह गई है.
हिस्सा बेचने की खबरों से गिरा शेयर
जी एंटरटेनमेंट में प्रमोटरों की हिस्सेदारी बिकने की खबर के बाद मंगलवार को इसके शेयरों में 4 परसेंट गिरावट आई. हालांकि ज्यादातर ब्रोकरेज कंपनियों की सलाह है कि निवेशकों को शेयर खरीदना चाहिए.
परंपराओं से चल रही जी एंटरटेनमेंट को नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो जैसे नए जमाने के मीडिया ने बदलने पर मजबूर कर दिया है. पुनीत गोयनका भी यही वादा कर रहे हैं कि अगले 5 साल में उनकी कंपनी भी पूरी तरह बदल जाएगी.
स्टार के HotStar के बाद Zee5 भी बहुत तेजी से पॉपुलर हुआ है. इसने जी एंटरटेनमेंट को वही फायदा दिलाया है जो स्टार को HotStar ने दिलाया था. स्टार इंडिया का वैल्युएशन अभी करीब 70 हजार करोड़ रुपए है, शायद एसेल ग्रुप भी वही यही सफलता दोहराना चाहता है.
देखें वीडियो : नरेंद्र मोदी जी देश के सबसे बड़े NPA हैं: कपिल सिब्बल
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)