ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stock Market: सेंसेक्स 874 अंक उछला, Reliance के शेयर ने बनाया नया रिकॉर्ड हाई

Stock Market News: मॉर्गन स्टेनली ने रिलायंस के शेयर के लिए ₹3975 का टारगेट रखा है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Stock Market News Update Today: वीकली एक्सपायरी वाले दिन गुरुवार 21 अप्रैल को शेयर बाजार में शानदार तेजी रही. घरेलू बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी करीब 1.5% की मजबूती के साथ बंद हुए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 874 अंक चढ़कर 57,911 पर बंद हुआ. वहीं, NSE निफ्टी 50 (Nifty) अपने पिछले बंद से 256 पॉइंट्स ऊपर 17,392 पर क्लोज हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्रोडर मार्केट में भी अच्छी खरीदारी देखी गई. निफ्टी स्मॉलकैप 100 और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1% से ज्यादा उछले.

Reliance का शेयर रिकॉर्ड स्तर पर-

रिलायंस के शेयर ने आज गुरुवार को ₹2789 स्तर का नया रिकॉर्ड हाई बनाया. बीएसई पर रिलायंस का स्टॉक 2.34% चढ़कर ₹2782 पर बंद हुआ. मॉर्गन स्टेनली ने रिलायंस के शेयर के लिए ₹3975 का टारगेट रखा है.

क्यों चढ़ा बाजार?

इंडेक्स में भारी हिस्सेदारी रखने वाले रिलायंस, HDFC के शेयर में रही अच्छी तेजी से सेंसेक्स चढ़ा. मजबूत ग्लोबल संकेतो की वजह से भारतीय शेयर बाजार में तेजी रही.

बाजार में वोलाटिलिटी को मापने वाला VIX 4.39% कमजोर होकर 17.85 पर आ गया.
0

निफ्टी के ये शेयर्स चढ़े-

निफ्टी के 50 शेयरों में से 42 शेयर मजबूती के साथ बंद हुए. वहीं, केवल 8 शेयर्स गिरे. निफ्टी के शेयर्स में सबसे ज्यादा फायदा आयशर मोटर्स के शेयर को हुआ. आयशर मोटर्स का स्टॉक 4.36% चढ़कर ₹2647 पर बंद हुआ. कोल इंडिया का शेयर (3.99%), महिंद्रा एंड महिंद्रा (3.15%), अडानी पोर्ट्स (2.7%) और कोटक बैंक का शेयर 2.69% बढ़ा.

ये शेयर्स गिरे-

वहीं, गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयर में सिप्ला, हिंडालको, ONGC, बजाज ऑटो और टाटा स्टील के शेयर शामिल रहे.

किस सेक्टर ने कैसा किया परफॉर्म?

गुरुवार को लगभग सभी सेक्टर आधारित इंडेक्स मजबूती के साथ बंद हुए. ऑटो इंडेक्स सबसे ज्यादा 2.23% चढ़ा. बैंक, आईटी, फाइनेंशियल सर्विस, फार्मा और एनर्जी इंडेक्स में 1% से ज्यादा की तेजी रही. FMCG और मेटल इंडेक्स भी ऊपर बंद हुए.

कल बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 574 अंको की तेजी के साथ 57,037 पर बंद हुआ था. वहीं, NSE निफ्टी 178 पॉइंट्स बढ़कर 17,136 पर क्लोज हुआ था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×