आईएमएफ ने 2018 में भारत की आर्थिक विकास दर 7.4 फीसदी रहने का अनुमान लगाया. यह चीन की विकास दर 6.8 फीसदी से अधिक है. इस तरह भारत उभरती अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था होगी.
डावोस में सोमवार को जारी वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के ताजा आउटलुक में कहा गया है कि 2019 में भारत की आर्थिक विकास दर 7.8 फीसदी रहेगी.
आईएमएफ की ओर से भारत के 2018 और 2019 के लिए वृद्धि दर के अनुमान में अक्टूबर, 2017 के अनुमान के मुकाबले में कोई बदलाव नहीं किया गया है. आईएमएफ ने कहा कि इस समान अवधि में चीन की आर्थिक विकास दर 6.6 प्रतिशत और 6.4 प्रतिशत रहने का अनुमान है.
आईएमएफ ने कहा है कि दुनिया की अर्थव्यवस्था राह पकड़ रही है. 2018 और 2019 में इसकी विकास दर 3.9 फीसदी रहेगी. आईएमएफ ने कहा कि 2017 में वैश्विक उत्पादन की वृद्धि दर 3.7 प्रतिशत रहने का अनुमान है. यह 2016 के मुकाबले आधा फीसदी अंक अधिक है. विकास दर मे बढ़ोतरी व्यापक रही है. यूरोप और एशिया में वृद्धि दर में बढ़ोतरी चौंकाने वाली है
आईएमएफ ने 2018 और 2019 में ग्लोबल विकास दर के अनुमान को 0.2 प्रतिशत बढ़ाकर 3.9 प्रतिशत कर दिया है.
भारत के बारे में आईएमएफ के इस बेहतर अनुमान की वजह से निवेशकों का भारत के प्रति नजरिया बदलेगा. पिछले लगभग दो साल से भारतीय अर्थव्यवस्था का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है, जितना उम्मीद की जा रही थी. पहले नोटबंदी और उसके बात जीएसटी की वजह से घरेलू अर्थव्यवस्था में.
[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़िया मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)