फेसबुक के को-फाउंडर मार्क जुकरबर्ग दिग्गज इनवेस्टर वॉरेन बफेट को पछाड़ कर दुनिया के तीसरे सबसे धनी शख्स बन गए हैं. जुकरबर्ग का दुनिया के धनी लोगों की सूची में तीसरे पोजीशन पर पहुंचना साबित करता है कि टेक्नोलॉजी संपत्ति निर्माण का सबसे मजबूत जरिया बन कर उभरा है.
अमेजन.कॉम के फाउंडर जेफ बेजोस अब भी सबसे ऊपर
दुनिया के धनी लोगों की लिस्ट में सबसे ऊपर अमेजन.कॉम इंक. के फाउंडर जेफ बेजोस हैं. इसके बाद माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स का नाम है. शुक्रवार फेसबुक के शेयरों में 2.4 फीसदी के इजाफे के साथ मार्क जुकरबर्ग ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक धनी लोगों की सूची में तीसरे पोजीशन पर पहुंच गए.
यह पहली बार है शीर्ष तीन स्थानों पर मौजूद लोगों ने अपनी संपत्ति टेक्नोलॉजी से बनाई है. 34 साल के जुकरबर्ग के पास अब 81.6 अरब डॉलर की संपत्ति है. यह वॉरेन बफेट की संपत्ति से 37.3 करोड़ डॉल अधिक है. 84 साल के वॉरेन बफेट दिग्गज इनवेस्टर कंपनी बर्कशायर हैथवे इंक. के सीईओ हैं. निवेश की दुनिया में उनकी तूती बोलती है.
.ये भी पढ़ें : facebook अब सुसाइड भी रोकेगा, जुकरबर्ग ने लॉन्च किया नया टूल
प्राइवेसी के मुद्दे पर घिरने के बावजूद फेसबुक के शेयरों में फिर तेजी
प्राइवेसी के मुद्दे पर निशाने पर आने के बाद 27 मार्च को फेसबुक के शेयर गिर कर 152.22 डॉलर पर पहुंच गए थे. ये इसके पिछले आठ महीने का न्यूनतम स्तर था. हालांकि इसके शयेरों में निवेशकों का विश्वास फिर लौटा है और यह शुक्रवार को अपने उच्चतम स्तर 203.23 डॉलर पर पहुंच गया.
बफेट एक वक्त दुनिया के सबसे धनी शख्स थे. लेकिन चैरिटी के काम के लिए अपनी ज्यादातर संपत्ति दान देने की वजह वह रैंकिंग में लगातार नीचे आते जा रहे हैं. 2006 में उन्होंने कल्याणकारी कामों के लिए चैरिटी की शुरूआत की थी. अब बर्कशायर हैथवे के 29 करोड़ डॉलर के क्लास बी शेयर दान दे चुके हैं. इनमें से ज्यादातर संपत्ति बिल गेट्स के फाउंडेशन गेट्स फाउंडेशन को दी गई है. ये शेयर अब 50 अरब डॉलर के हो चुके हैं. जुकरबर्ग ने भी अपने जीवनकाल में ही फेसबुक के 99 फीसदी शेयर दान देने की घोषणा की है.
इनपुट : ब्लूमबर्ग क्विंट
ये भी पढ़ें - फेसबुक पर प्राइवेसी में खलल,क्या इसका मार्केट खत्म होने वाला है?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)