ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेल में घालमेल देख जमकर फिसला बाजार, अब अ’मंगल’ की आशंका

ईरान से तेल आयात को लेकर अमेरिकी फैसले की खबर से बाजार लड़खड़ाया 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिका की ओर से भारत, चीन समेत आठ देशों को ईरान से तेल आयात पर मिली छूट को खत्म करने की खबरों को बाद शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई. इस खबर के बाद रुपये में भी तेज गिरावट आई. सेंसेक्स लगभग 500 प्वाइंट गिर गया तो निफ्टी 11,600 से नीचे पहुंच गया. अब मंगल को भी अमंगल की आशंका है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ईरान से तेल आयात पर रोक

सोमवार सुबह खबर आई थी कि अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो सोमवार को भारत समेत आठ देशों की ओर से ईरान से तेल मंगाने पर लगे प्रतिबंध से मिली छूट को खत्म करने का ऐलान कर सकते हैं. इसका असर बाजार पर दिखा और शेयरों में तेज गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 500 प्वाइंट गिर कर बंद हुआ. शाम को अमेरिका ने यह छूट खत्म करने का ऐलान कर दिया. बाजार पर मंगलवार को भी इसका असर दिख सकता है.

पोम्पियो की ओर छूट खत्म करने की खबर के बाद ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत तीन फीसदी बढ़ गई थी. इस तेजी से रुपये में गिरावट तेज हो गई. सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया लुढ़ककर 1.5 महीने के निचले स्तर पर गिर गया. सोमवार के कारोबार में रुपया 69.92 रुपये के स्तर तक लुढ़कता नजर आया जो 11 मार्च के बाद का सबसे निचला स्तर है. हालांकि हल्की रिकवरी के बाद कारोबार के अंत में रुपया 32 पैसे टूटकर 69.67 के स्तर पर बंद हुआ है.

भरभरा कर गिरे दमदार कंपनियों के शेयर

बीएसई पर यस बैंक के शेयर में सर्वाधिक 6.62 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. इंडसइंड बैंक में 4.11 फीसदी, रिलायंस में 2.76 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक में 2.54 फीसदी गिरावट दर्ज हुई. एचडीएफसी बैंक के शेयर में 2.44 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. एनएसई पर इंडियाबुल हाउजिंग फाइनेंस के शेयर में सर्वाधिक 9.07 फीसदी, यस बैंक में 6.92 फीसदी, बीपीसीएल में 6.32 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 4.28 फीसदी और आईओसी के शेयर में 3.97 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेल के दाम बढ़ने से अर्थव्यवस्था पर बढ़ेगा दबाव

ब्रेंट क्रूड की कीमत में इस साल अबतक 35 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. भारत अपनी जरूरत का 80 फीसदी तेल आयात करता है. इससे भारत का राजकोषीय घाटा और चालू खाता घाटा बढ़ेगा. इससे महंगाई भी बढ़ेगी. क्रूड महंगा होगा तो आम आदमी के लिए पेट्रोल डीजल भी महंगे होंगे. महंगे डीजल के कारण माल ढुलाई महंगी होगी तो खाने-पीने के सामान भी महंगे होंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×