ADVERTISEMENTREMOVE AD

Share Market: विदेशी बाजार अच्छे मूड में, भारतीय बाजार में आज भी तेजी के संकेत

Share Market Prediction: अमेरिकी बाजार के अनुरूप एशियाई मार्केट में तेजी देखने को मिल रही है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Stock Market News Update Today: भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) मंगलवार, 27 दिसंबर को भी बढ़त बना सकता है. अमेरिकी मार्केट से पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं. एशियाई मार्केट में भी तेजी देखने को मिल रही है.

इससे पहले सोमवार को भारतीय शेयर बाजार (Share Market) ने पिछले सप्‍ताह के चार सत्रों से जारी गिरावट के सिलसिले को तोड़ दिया. निफ्टी और सेंसेक्स बढ़त पर बंद हुए. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 721 अंक (1.20%) की बढ़त के साथ 60,566.42 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 208 अंक (1.17%) की तेजी के साथ 18014.60 के स्तर पर बंद हुआ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विदेशी बाजारों का क्या है हाल?

विदेशी मार्केट में तेजी देखने को मिल रही है. अमेरिकी बाजार में हफ्ते के पहले दिन रिकवरी रही. डाओ जोन्स (Dow Jones) 176 अंक यानी 0.53 फीसदी उछाल के साथ बंद हुआ. नैस्डैक (Nasdaq) में 0.21 फीसदी और S&P 500 में 0.59 फीसदी की तेजी रही.

अगर एशियाई मार्केट की बात करें तो ग्लोबल मार्केट के अनुरूप यहां भी तेजी देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 30 अंकों की तेजी है और यह 18058 पर है. जापान समेत अन्य एशिया बाजारों में 0.5% तक तेजी देखी जा रही है. हॉन्ग कॉन्ग, UK, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा में आज छुट्टी है.

बाजार पर इसका भी असर

इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड का भाव 85 डॉलर प्रति बैरल है. गोल्ड में तेजी का सिलसिला दिख रहा है. यह 1810 डॉलर के स्तर पर है. चीन में कोरोना प्रतिबंध से ढील दी गई है. सभी यात्रियों के लिए क्वॉरंटीन के नियमों को रद्द किया गया है.

FIIs/DIIs डेटा

विदेशी संस्‍थागत निवेशकों (FIIs) ने पिछले कारोबारी सत्र में बाजार से 497.65 करोड़ रुपये की पूंजी निकाल ली. इसी दौरान, घरेलू संस्‍थागत निवेशकों (DIIs) ने बाजार में 1285.74 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की. जिससे बाजार बढ़त बनाने में कामयाब रहा.

इन स्टॉक्स पर रखें नजर

NTPC:  देश की सबसे बड़ी पावर जेनरेशन कंपनी एनटीपीसी ने इटली के Maire Tecnimont Group की भारतीय यूनिट Tecnimont के साथ एक एमओयू साइन किया है. वे भारत में ग्रीन मेथनॉल के प्रॉडक्शन की संभावना पर काम करेंगे.

Time Technoplast: टाइम टेक्नोप्लास्ट को अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) से 75 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है.

GR Infraprojects: जीआर इन्फ्राप्रोजेक्ट्स को मध्य प्रदेश में एक्सप्रेसवे कैरिजवे के लिए कंप्लीशन सर्टिफिकेट मिला है. यह प्रोजेक्ट भारतमाला परियोजना का हिस्सा है। इसकी कॉन्ट्रैक्ट कॉस्ट 991 करोड़ रुपये थी.

Share India Securities: शेयर इंडिया सिक्योरिटीज के बोर्ड ने राइट्स इश्यू के जरिए 1000 करोड़ रुपये तक जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. कंपनी इस इश्यू के लिए Corporate Professionals Capital को लीड मैनेजर नियुक्त करने जा रही है.

Granules India:  ग्रैन्यूल्स इंडिया के शेयरों में भी आज तेजी देखने को मिल सकती है.

डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×