Stock Market News Update Today: भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) एक दिन पहले लाल निशान पर बंद हुआ. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 208 अंक या 0.34% गिरा और 61,773 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 (Nifty 50) 63 अंक या 0.34% की गिरावट के साथ 18,285 पर बंद हुआ.
ग्लोबल मार्केट की क्या स्थिति है?
एशियाई बाजारों की बात करें तो आज यहां के प्रमुख बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है:
सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज आज लाल निशान में कारोबार कर रहा है, जो भारतीय बाजारों के लिए गिरावट का संकेत है. सुबह यह 45.5 अंक यानी 0.25% नीचे ट्रेड कर रहा है.
जापान का निक्केई 0.35% की बढ़त बनाए हुए है.
साउथ कोरिया का कॉस्पी 0.26% नीचे है.
ताइवान का शेयर बाजार 0.69% ऊपर कारोबार कर रहे हैं.
हांगकांग के शेयर बाजार हेंगसेंग ने 1.51% की गिरावट दर्ज की.
अमेरिका के प्रमुख बाजारों में गिरावट देखने को मिली:
Dow Jones इंडस्ट्रियल एवरेज 0.77% गिरा.
S&P 500 0.73% फिसला.
NASDAQ कंपोजिट भी 0.61% गिरावट के साथ बंद हुआ.
एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, 24 मई को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 1,185.84 करोड़ रुपये के शेयर्स खरीदे, वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 300.93 करोड़ रुपये के शेयर्स खरीदे हैं.
स्टॉक्स जो सुर्खियों में हैं
मिंट के अनुसार इन स्टॉक्स पर नजरें बनाई जा सकती हैं.
एलआईसी, ऑयल इंडिया, टाटा पावर, रिलायंस इंडस्ट्री, नेस्ले, एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट जैसे स्टॉक्स पर नजर रखें.
डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)