घरेलू बाजार ने बुधवार मजबूत शुरुआत की थी. कारोबार के शुरूआती घंटो में बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) ने नया रिकॉर्ड हाई बनाया था. कारोबार के दौरान BSE सेंसेक्स 56,118.57 और NSE निफ्टी 16,701.85 के रिकॉर्ड लेवल पर चला गया था. हालांकि उसके बाद बाजार के ऊपरी लेवल पर हुई प्रॉफिट बुकिंग से बाजार गिरकर बंद हुआ. बाजार बंद होते समय सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 0.3% की कमजोरी रही.
BSE सेंसेक्स करीब 160 अंक टूटकर 55,630 के पास बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी लगभग 45 अंक की गिरावट के बाद 16,568.85 पर बंद हुआ.
18 अगस्त के कारोबार की बड़ी बातें
बाजार बंद होते समय, सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 शेयर नुकसान में रहे. वहीं, निफ्टी पैक के 50 शेयरों में 30 शेयर लाल निशान के साथ बंद हुए.
निफ्टी 50 पैक में बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, टाटा कंज्यूमर, नेस्ले, टाइटन, TCS,इंफोसिस, HCL टेक और विप्रो के शेयरों ने अपना 52 हफ्तों का नया हाई बनाया.
निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.29% की मजबूती के सातग बंद हुआ. जबकि निफ्टी स्मालकैप 100 इंडेक्स करीब 0.25% गिरकर नीचे बंद हुआ.
वोलैटिलिटी इंडेक्स (VIX) 3.8% की कमजोरी के बाद 12.9 पर आ गया है.
बाजार में कमजोरी की क्या रही वजह?
सुबह सेंसेक्स और निफ्टी ने शानदार शुरुआत की थी. बुधवार को सेंसेक्स ने पहली बार 56,000 और निफ्टी ने 16,700 का आकड़ा भी पार कर लिया था. हालांकि उसके बाद बाजार में रही बिकवाली से बाजार पर दबाब बना. बैंक, फाइनेंशियल सर्विस, मेटल और रियलटी स्टॉक्स में रही कामजोरी से मार्केट को नुकसान हुआ.
इन शेयरों ने बनाया सबसे ज्यादा मुनाफा
निफ्टी पैक के 50 शेयर में आयशर मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और बजाज फाइनेंस के शेयरों ने 2% से ज्यादा मुनाफा बनाया. अडानी पोर्ट्स में 1.71% और ग्रासिम में 1.62% की मजबूती के साथ बंद हुआ.
वहीं, दूसरी तरफ कोटक महिंद्रा बैंक, हिंडालको और ICICI बैंक के शेयर 2% से ज्यादा टूटे. SBI लाइफ और टाटा मोटर्स के शेयर भी कमजोरी के साथ बंद हुए.
किस सेक्टर ने कैसा किया परफॉर्म
बुधवार को निफ्टी पर IT इंडेक्स में तेजी जारी रही. IT इंडेक्स 0.1% की मजबूती के साथ बंद हुआ. FMCG इंडेक्स में लगभग 0.7% की उछाल रही. फार्मा इंडेक्स करीब 0.2% चढ़ा. वहीं, निफ्टी मेटल, रियलटी और बैंक इंडेक्स करीब 0.8% कमजोर हुआ. फाइनेंशियल सर्विस आधारित इंडेक्स 0.57% टूटा.
स्टॉक जो रहे सबसे ज्यादा सक्रिय
वैल्यू के अनुसार टाटा स्टील, HDFC बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयर सबसे ज्यादा एक्टिव रहे.
मंगलवार 18 अगस्त को पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स और SBI के शेयर सबसे ज्यादा ट्रेड किए गये.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)