Share Market News: मंगलवार 19 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) लाल निशान पर बंद हुआ. सुबह अच्छी शुरुआत करते हुए BSE सेंसेक्स (Sensex) ने पहली बार 62,000 का आंकड़ा पार किया था और 62,245 के रिकॉर्ड स्तर को छुआ. 50 शेयरों पर आधारित NSE निफ्टी (Nifty) ने भी 18,604 स्तर का अपना नया ऑल टाइम हाई बनाया. हालांकि कारोबार के अंतिम कुछ घंटो में बाजार ने अपनी बढ़त गवा दी. सेंसेक्स रिकॉर्ड स्तर से करीब 530 और निफ्टी 186 अंक टूटा.
अंत में BSE सेंसेक्स अपने पिछले बंद से लगभग 50 अंक नीचे 61,716 पर बंद हुआ. इसी तरह NSE निफ्टी 0.32% या 58 अंक की कमजोरी के साथ 18,418 पर क्लोज हुआ.
निफ्टी के इन शेयरों ने बनाया सबसे ज्यादा मुनाफा
निफ्टी के 50 शेयर में टेक महिंद्रा का शेयर सबसे ज्यादा चढ़ा. टेक महिंद्रा के शेयर में 4.26% की तेजी रही. LT, इंफोसिस, कोटक बैंक और बजाज फिनसर्व के शेयर में भी अच्छी तेजी देखी गई.
वहीं, दूसरी तरफ ITC का शेयर 6.27% की गिरावट के साथ बंद हुआ. टाटा मोटर्स, आयशर मोटर्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर और टाइटन के शेयर में 4.88% तक की कमजोरी दर्ज की गई.
बाजार में कमजोरी की क्या रही वजह?
विदेशी बाजारों से आये तेजी के रुझानों के बीच सुबह घरेलू बाजार भी हरे निशान में खुला था. सुबह से बाजार ने अच्छी बढ़त बनाई हुई थी. लेकिन बाजार के अंतिम घंटो में बाजार के ऊपरी लेवल पर हुई मुनाफावसूली से मार्केट गिरा. FMCG, मेटल और रियलिटी शेयरों ने मार्केट पर दबाब बनाया.
19 अक्टूबर के कारोबार की बड़ी बातें
निफ्टी 50 पैक में 34 शेयर लाल निशान और 16 शेयर मजबूती के साथ बंद हुए.
छोटे और मझले शेयरों में भी सेल्लिंग प्रेशर देखा गया. निफ्टी मिडकैप 2.17 फीसदी और निफ्टी स्मालकैप 100 इंडेक्स करीब 1.7% गिरा.
वोलैटिलिटी इंडेक्स (VIX) 1.11% की मजबूती के बाद 17.38 पर आ गया है.
किस सेक्टर ने कैसा किया परफॉर्म
NSE पर आज ज्यादातर सेक्टर गिरावट के साथ बंद हुए. रियलिटी इंडेक्स 4.74% और FMCG इंडेक्स 3.19% इंडेक्स कमजोर हुआ. बैंक, फार्मा और ऑटो इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए. वहीं, निफ्टी IT इंडेक्स 2.2% चढ़ा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)