Share Market News: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार 18 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. शेयर बाजार में लगातार 7वें दिन की तेजी दर्ज की गई. दिन के कारोबार के दौरान BSE सेंसेक्स (Sensex) ने 61,963 और NSE निफ्टी (Nifty 50) ने 18,543 स्तर का अपना फ्रेश रिकॉर्ड हाई बनाया.
मार्केट बंद होते समय BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी में करीब 0.75% तेजी रही. सेंसेक्स 460 अंक उछलकर 61,765 पर बंद हुआ. वहीं, NSE निफ्टी 138.5 अंक की बढ़त के साथ 18,477 पर क्लोज हुआ.
बाजार में तेजी की क्या रही वजह?
कंपनियों से अच्छे सितंबर तिमाही नतीजे की उम्मीद.
भारत सरकार लगातार विदेशी कंपनियों को भारत में निवेश करने के लिए आमंत्रित कर रही है.
सरकार हर संभव इंडस्ट्रीज की मदद कर रही है.
अमेरिका के शेयर बाजार भी मजबूती के साथ बंद हुए थे.
अभी तक आए कंपनियों के तिमाही नतीजे से मार्केट खुश दिख रहा है.
निफ्टी के इन शेयरों ने बनाया सबसे ज्यादा मुनाफा
निफ्टी 50 पैक में सबसे ज्यादा तेजी हिंडालको के शेयर में रही. हिंडालको 5.24% चढ़कर ₹543.15 पर बंद हुआ. इंफोसिस, टेक महिंद्रा, JSW स्टील और टाटा मोटर्स के शेयर में भी अच्छी उछाल देखी गई.
वहीं, महिंद्रा & महिंद्रा, एचसीएल टेक, डॉ रेड्डी लैब्स, एशियन पेंट्स और ब्रिटानिया के शेयर में प्रमुख रूप से कमजोरी रही.
18 अक्टूबर के कारोबार की बड़ी बातें
निफ्टी के 50 शेयर में 28 शेयर बढ़त और 22 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए.
सेंसेक्स के शेयरों में इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, आईटीसी, एनटीपीसी, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज और टाइटन कंपनी ने अपना 52 सप्ताह का नया शिखर बनाया.
बेंचमार्क इंडेक्स के अलावा छोटे और मझले शेयरों में भी अच्छी खरीदारी हुई. निफ्टी मिडकैप 1.17 फीसदी और निफ्टी स्मालकैप 100 इंडेक्स 0.7% चढ़ा.
निफ्टी बैंक इंडेक्स ने अपना नया लाइफटाइम हाई बनया.
18 अक्टूबर को NSE पर टाटा मोटर्स, ITC और पॉवर ग्रिड के शेयर सबसे ज्यादा ट्रेड किए गये.
वोलैटिलिटी इंडेक्स (VIX) 8.94% की मजबूती के बाद 17.18 पर आ गया है.
किस सेक्टर ने कैसा किया परफॉर्म
NSE पर आज ज्यादातर सेक्टर में आज खरीदारी देखी गई. मेटल इंडेक्स करीब 4% चढ़ा. IT, बैंक, FMCG और फाइनेंशियल सर्विस इंडेक्स में भी तेजी रही. वहीं, फार्मा इंडेक्स करीब 0.9% की गिरावट के साथ बंद हुआ.
इससे पहले आखिरी कारोबारी दिन यानी 14 अक्टूबर को सेंसेक्स 0.94% यानी 61,305 अंक चढ़कर 61,305 पर बंद हुआ था. वहीं, NSE निफ्टी 0.97% या 176 अंक की उछाल के साथ 18,338 पर सेटल हुआ था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)