Share Market News Today: हफ्ते के दूसरे दिन 21 सितंबर को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) हरे निशान पर बंद हुआ. बाजार में काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को मिला. बाजार बंद होते समय बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 0.88% यानी 514 अंक की बढ़त के साथ 59,005 पर सेटल हुआ. जबकि NSE निफ्टी (Nifty 50) 0.95% या 165 अंक की उछाल के साथ 17,562 पर बंद हुआ.
इन शेयरों ने बनाया सबसे ज्यादा मुनाफा
निफ्टी पर JSW स्टील, ONGC और बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के शेयर में 5% से ज्यादा की तेजी रही. इंडसइंड बैंक का शेयर 4.59 फीसदी और टाटा स्टील 3.46 परसेंट चढ़ा.
वहीं दूसरी तरफ मारुती, BPCL, हीरो मोटोकॉर्प और बजाज ऑटो के स्टॉक गिरावट के साथ बंद हुए.
बाजार में तेजी की क्या रही वजह?
सुबह घरेलू बाजार ने मजबूत शुरुआत की थी. उसके बाद बाजार में कई बार उतार-चढ़ाव हुआ. दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 58,232 और एनएसई निफ्टी ने 17,326 स्तर का अपना इंट्रा-डे लो बनाया. हालांकि आज के निचले स्तर से बाजार में जबरदस्त रिकवरी देखने को मिली. सेंसेक्स अपने इंट्रा-डे लो लेवल से 773 अंक और निफ्टी 236 अंक ऊपर बंद हुआ.
IT, फार्मा, मेटल, रियलटी समेत सभी सेक्टर में हुई अच्छी खरीदारी से मार्केट को फायदा हुआ.
21 सितंबर के कारोबार की बड़ी बातें
सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 24 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए. वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स के 50 शेयरों में 40 शेयर हरे निशान में बंद हुए.
निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.64% की मजबूती के साथ बंद हुआ. जबकि निफ्टी स्मालकैप 100 इंडेक्स 0.16% गिरा.
वोलैटिलिटी इंडेक्स (VIX) 5.57% की कमजोरी के बाद 16.52 पर आ गया है.
एनएसई पर 21 सितंबर को ITC, ONGC और टाटा स्टील के शेयर सबसे ज्यादा ट्रेड किए गये.
किस सेक्टर ने कैसा किया परफॉर्म
NSE पर ज्यादातर सेक्टर आधारित इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. रियलटी इंडेक्स में सबसे ज्यादा 3.57% की तेजी रही. मेटल इंडेक्स भी करीब 2.5 परसेंट चढ़ा. IT, बैंक, फार्मा, फाइनेंशियल सर्विस और FMCG इंडेक्स में भी मजबूती दर्ज की गई. ऑटो इंडेक्स 0.46% की कमजोरी के साथ बंद हुआ.
बीते दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट रही थी. सेंसेक्स 125 अंक फिसलकर 59,015 और निफ्टी 50 इंडेक्स 44.35 अंक की गिरावट के साथ 17,585.15 पर बंद हुआ था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)