ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stock Market: नए शिखर पर पहुंचे सेंसेक्स-निफ्टी, चौतरफा खरीदारी रही वजह

Share Market News: बाजार में हुई चौतरफा खरीदारी से BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी 50 ने नया रिकॉर्ड हाई बनाया

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Share Market News Today: गुरुवार 23 सितंबर को शेयर बाजार (Stock Market) में जोरदार तेजी रही. बाजार में हुई चौतरफा खरीदारी से बेंचमार्क इंडेक्स BSE सेंसेक्स (Sensex) और NSE निफ्टी 50 (Nifty) ने नया रिकॉर्ड हाई बनाया. दिन के कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स ने 59,857.25 और एनएसई निफ्टी 50 ने 17,843.9 का अपना नया लाइफटाइम हाई बनाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बाजार के क्लोजिंग की बात करें तो 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 1.63% यानी 958 अंक की तेजी के साथ 59,885 पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.57% या 276 मजबूत होकर 17,822 पर क्लोज हुआ.

इन शेयरों ने बनाया सबसे ज्यादा मुनाफा

NSE के 50 शेयर वाले निफ्टी 50 पैक में 4.63% की उछाल के साथ सबसे ज्यादा लाभ बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) के शेयर को हुआ. हिंडालको, LT, टाटा मोटर्स और कोल इंडिया के शेयरों में भी अच्छी तेजी दर्ज की गई.

वहीं दूसरी तरफ HDFC लाइफ, डॉ रेड्डी लैब्स, JSW स्टील, टाटा कंज्यूमर और ITC के स्टॉक्स गिरावट के साथ नीचे बंद हुए.

बाजार में तेजी की क्या रही वजह?

सुबह घरेलू बाजार ने मजबूत शुरुआत की थी. मार्केट के खुलने के समय से ही बाजार पर बुल्स की जबरदस्त पकड़ देखने को मिली. रियलिटी, बैंक, मेटल, IT सहित सभी सेक्टर के शेयरों में रही तेजी से मार्केट को फायदा हुआ.

विदेशी बाजारों की मजबूत स्थिति से भी घरेलू बाजार में तेजी रही.

23 सितंबर के कारोबार की बड़ी बातें

  • सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 27 शेयर मजबूती के साथ और केवल 3 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए.

  • निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1.49% की उछाल के साथ बंद हुआ. निफ्टी स्मालकैप 100 इंडेक्स भी 0.78 फीसदी चढ़ा.

  • वोलैटिलिटी इंडेक्स (VIX) 0.67% की मजबूती के बाद 16.6 पर आ गया है.
    NSE पर 23 सितंबर को टाटा मोटर्स, कोल इंडिया और एयरटेल के शेयर सबसे ज्यादा ट्रेड किए गये.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किस सेक्टर ने कैसा किया परफॉर्म

23 सितंबर को निफ्टी के ज्यादातर सेक्टर आधारित इंडेक्स में उछाल देखी गई. रियलिटी इंडेक्स सबसे ज्यादा 8.66 परसेंट की बढ़त के साथ बंद हुआ. बैंक और फाइनेंशियल सर्विस के इंडेक्स में भी 2 फीसद से ज्यादा तेजी रही. सिर्फ मीडिया इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ.

बीते दिन 22 सितंबर को भारतीय शेयर बाजार में मामूली कमजोरी रही थी. बीएसई सेंसेक्स 0.13% या करीब 78 अंक की गिरावट के साथ 58,927.33 पर और NSE निफ्टी 0.09% या 15.35 अंक की कमजोर होकर 17,546.65 पर बंद हुआ था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×