ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stock Market: सेंसेक्स 61,350 पर बंद, निफ्टी 18,250 के पार, टाटा मोटर्स 6% चढ़ा

Share Market News: रिलायंस, मेटल, ऑटो और रियलिटी शेयरों में रही तेजी से मार्केट को सपोर्ट मिला.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Share Market News: मंगलवार 26 अक्टूबर को शेयर बाजार (Stock Market) में अच्छी तेजी देखने को मिली. बाजार में आज काफी बार उतार-चढ़ाव हुआ. लेकिन अंत में 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक BSE सेंसेक्स (Sensex) 0.63% या 383 अंक चढ़कर 61,350 पर बंद हुआ. इसी तरह NSE निफ्टी 0.79 फीसदी या 143 अंक की मजबूती के साथ 18,268 पर क्लोज हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा तेजी

निफ्टी पैक में 5.9% की तेजी के साथ सबसे ज्यादा फायदे में टाटा मोटर्स रहा. टाटा मोटर्स का शेयर ₹28.75 बढ़कर 508.2 पर बंद हुआ. इसके अलावा टाटा स्टील (4.15%), SBI लाइफ (3.83%), टाइटन (3.73%) और नेस्ले (3.31%) मजबूत हुआ.

वहीं, दूसरी तरफ इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, पॉवर ग्रिड, डॉ रेड्डी और NTPC के स्टॉक में प्रमुख रूप से कमजोरी रही.

बाजार में तेजी की क्या रही वजह?

सुबह घरेलू बाजार हरे निशान में खुले थे. उसके बाद बाजार में वोलैटिलिटी देखेने को मिली और एक समय सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में ट्रेड होने लगे. लेकिन बाजार के निचले स्तर से बुल्स की अच्छी रैली देखने को मिली.

रिलायंस, मेटल, ऑटो और रियलिटी शेयरों में रही तेजी से मार्केट को सपोर्ट मिला.

26 अक्टूबर के कारोबार की बड़ी बातें

  • सेंसेक्स के 30 शेयर्स में 22 शेयर में कमजोरी और 8 शेयर में मजबूती रही.

  • निफ्टी के 50 शेयर में 39 शेयर चढ़े और 11 शेयर गिरे.

  • स्मालकैप और मिडकैप इंडेक्स में जारी कई दिनों की गिरावट पर आज विराम लगा.

  • निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1.8% और निफ्टी स्मालकैप 100 इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा चढ़ा.

  • 26 अक्टूबर को NSE पर टाटा मोटर्स, ONGC और SBI के शेयर सबसे ज्यादा ट्रेड किए गये.

  • वैल्यू के हिसाब से टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा और कोटक महिंद्रा बैंक के स्टॉक सबसे ज्यादा एक्टिव रहे.

  • वोलैटिलिटी इंडेक्स (VIX) 4.88% की कमजोरी के बाद 16.75 पर आ गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किस सेक्टर ने कैसा किया परफॉर्म

NSE पर आज सभी मेजर सेक्टर आधारित इंडेक्स मजबूती के साथ बंद हुए. रियलिटी इंडेक्स में सबसे ज्यादा 3.62% की तेजी रही. निफ्टी मेटल इंडेक्स 2.66 फीसदी और ऑटो इंडेक्स 2 परसेंट चढ़ा. IT, फाइनेंशियल सर्विस और FMCG इंडेक्स में 0.87% तक की उछाल दर्ज की गई.

बीते दिन 25 अक्टूबर को BSE सेंसेक्स 145 अंक की तेजी के साथ 60,976 पर और निफ्टी करीब 10.5 अंक उछलकर 18,125 पर बंद हुआ था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×