ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stock Market: सेंसेक्स बना 58 हजारी, निफ्टी ने भी बनाया रिकॉर्ड हाई

ब्रोडर मार्केट निफ्टी स्मालकैप 100 और मिडकैप 100 इंडेक्स ने भी नया शिखर बनाया.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन 3 सितंबर को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में तेजी जारी रही. कारोबार के दौरान NSE निफ्टी (Nifty) ने 17,340.1 और BSE सेंसेक्स (Sensex) ने 58,194.79 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया. ब्रोडर मार्केट निफ्टी स्मालकैप 100 और मिडकैप 100 इंडेक्स ने भी नया शिखर बनाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 0.48% या 277 अंक की उछाल के साथ 58,129 पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी करीब 90 अंक ऊपर रहते हुए 17,323.6 पर क्लोज हुआ.

इन शेयरों ने बनाया सबसे ज्यादा मुनाफा

रिलायंस इंडस्ट्रीज और ONGC के शेयर में करीब 4 प्रतिशत की तेजी रही. कोल इंडिया, टाइटन और IOC के स्टॉक को भी अच्छा फायदा हुआ.

वहीं, दूसरी तरफ HDFC लाइफ के शेयर में लगभग 3% की गिरावट रही. सिप्ला, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर और HDFC के शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए.

बाजार में तेजी की क्या रही वजह?

रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे बड़े मार्केट कैप वाले शेयर में आई उछाल से बाजार चढ़ा. ऑटो, IT, मेटल समेत ज्यादातर सेक्टर आधारित शेयरों में रही अच्छी खरीदारी से मार्केट को भी फायदा हुआ. फॉरेन निवेशक भी बाजार में अच्छी खरीदारी कर रहे हैं.

बाजार रोज नई ऊंचाईयां को छू रहा है. लंबी अवधि के लिए, हम अभी भी बुलिश हैं, हालांकि, बाजार के इस तरह के मूव के बाद, बाजार में कुछ सुधार देखने को मिल सकता है.
राहुल शर्मा ,को-फाउंडर, इक्विटी 99
ADVERTISEMENTREMOVE AD

3 सितंबर के कारोबार की बड़ी बातें

  • बाजार बंद होते समय BSE सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 शेयर में तेजी रही. वहीं, निफ्टी 50 पैक में 32 शेयर मजबूती के साथ बंद हुए.

  • एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाइटन और अल्ट्राटेक सीमेंट सहित 200 से अधिक शेयरों ने 52-सप्ताह के नए उच्च स्तर को छुआ.

  • निफ्टी मिडकैप 100 में 0.5% या 143 अंक चढ़ा. वहीं, निफ्टी स्मालकैप 100 इंडेक्स करीब 0.4% की तेजी के साथ बंद हुआ.

  • वोलैटिलिटी इंडेक्स (VIX) 2.11% की मजबूती के बाद 14.54 पर आ गया है.

  • एनएसई पर 3 सितंबर को ONGC, टाटा मोटर्स और HDFC लाइफ के स्टॉक सबसे ज्यादा ट्रेड किए गये.

किस सेक्टर ने कैसा किया परफॉर्म:

NSE पर ज्यादातर सेक्टर हरे निशान में बंद हुए. ऑटो, मेटल, मीडिया और रियलटी इंडेक्स 1% से ज्यादा की मजबूती के साथ बंद हुए. IT इंडेक्स भी 0.6 फीसदी चढ़ा. वहीं बैंक, फाइनेंशियल सर्विस और FMCG इंडेक्स में करीब 0.2% की कमजोरी रही.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×