ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stock Market: सेंसेक्स 286 अंक गिरकर 59,126 पर बंद, लगातार तीसरे दिन टूटा बाजार

Share Market News: आज के ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स ने 59,557 और निफ्टी ने 17,742 स्तर का अपना इंट्रा-डे हाई बनाया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Share Market News Today: वीकली एक्सपायरी वाले दिन गुरुवार 30 सितंबर को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) लगातार तीसरे दिन कमजोरी के साथ बंद हुआ. एक्सपायरी वाले दिन होने के कारण बाजार में वोलैटिलिटी देखने को मिली. बाजार बंद होते समय बेंचमार्क इंडेक्स BSE सेंसेक्स (Sensex) और NSE निफ्टी (Nifty 50) में करीब 0.5% की कमजोरी रही. BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 0.48% या 286 अंक फिसलकर 59,126 पर क्लोज हुआ. इसी तरह NSE निफ्टी 0.53% यानी 93 अंक की गिरावट के बाद 17,618 पर बंद हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाजार में गिरावट की क्या रही वजह?

सुबह शेयर बाजार हरे निशान में खुला था. सेंसेक्स 59,549 और NSE निफ्टी 17,718 अंक पर ओपन हुआ था. सुबह बाजार में कई बार उतार-चढ़ाव देखने को मिला. हालांकि दोपहर 12 बजे के बाद बाजार में सेल्लिंग प्रेशर देखने को मिला और सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में कारोबार करने लगे और गिरावट के साथ बंद हुए. बैंक, ऑटो, आईटी, और मेटल शेयरों में रही कमजोरी से मार्केट को नुकसान हुआ. एशियाई बाजारों की कमजोर स्थिति से भी घरेलू बाजार गिरा.

आज के ट्रेडिंग सेशन में BSE सेंसेक्स ने 59,557 और निफ्टी ने 17,742 स्तर का अपना इंट्रा-डे हाई बनाया.
0

इन शेयरों ने बनाया सबसे ज्यादा मुनाफा

50 शेयर वाले निफ्टी पैक में बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस के शेयर में सबसे ज्यादा तेजी रही. दोनों के शेयर 2.11% की मजबूती के साथ बंद हुए. इनके अलावा टाटा मोटर्स के शेयर में 1% से ज्यादा की उछाल दर्ज की गई.

जबकि दूसरी ओर पॉवर ग्रिड, एशियन पेंट्स और श्री सीमेंट के स्टॉक्स को 2 परसेंट से ज्यादा का नुकसान हुआ. एक्सिस बैंक और आयशर मोटर्स के शेयर भी करीब 2 फीसद टूटे.

30 सितंबर के कारोबार की बड़ी बातें

  • निफ्टी 50 पैक के 50 शेयर्स में 40 शेयर लाल निशान में बंद हुए. सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 21 शेयर गिरे.

  • ब्रोडर मार्केट निफ्टी स्मालकैप 100 और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स बेंचमार्क इंडेक्स को आउट परफॉर्म करते हुए मजबूती के साथ बंद हुए.

  • वैल्यू के हिसाब से रिलायंस, ICICI बैंक और HDFC बैंक के शेयर सबसे सबसे ज्यादा एक्टिव रहे.

  • निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.36% और निफ्टी स्मालकैप 100 इंडेक्स करीब 0.75% चढ़ा.

  • NSE पर 30 सितंबर को कोल इंडिया, NTPC और टाटा मोटर्स के स्टॉक सबसे ज्यादा ट्रेड किए गये.

  • वोलैटिलिटी इंडेक्स (VIX) 2.34% की कमजोरी के बाद 18.4 पर आ गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किस सेक्टर ने कैसा किया परफॉर्म

निफ्टी ऑटो, IT, बैंक और मेटल इंडेक्स में 0.88% तक की कमजोरी रही. फाइनेंशियल सर्विस और FMCG इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए. वहीं फार्मा, रियलिटी, और पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग बैंक आधारित इंडेक्स में तेजी देखी गई.

बीते दिन 29 सितंबर को सेंसेक्स 254 अंक की गिरावट के साथ 59,413 पर और NSE निफ्टी 37 अंक कमजोर होकर 17,711 पर बंद हुआ था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×